Hindi News

indianarrative

ओला की Electric Scooter S1 और S1 Pro के लिए हो जाएं तैयार- इस दिन शुरू होगी डिलीवरी

ओला की Electric Scooter S1 और S1 Pro के लिए हो जाएं तैयार

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। जहां चार पहियों की अपनी अलग मार्केट है तो दो वहीं, दो पहिया वाहनों की अपनी अलग ही डिमांड है। इस वक्त ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी डिमांड है। कंपनी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी शुरू करने वाली है।

यह भी पढ़ें- कल लॉन्च होगी Volkswagen खूबसूरत SUV कार Tiguan

ओला ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है एस1 और एस1 प्रो जिसकी डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू होगी। बेंगलुरु स्थित मोबिलिटी फर्म के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर नई डिलीवरी की तारीख की घोषणा की। उन्होंने इच्छुक खरीदारों को उनके धैर्य के लिए धन्यवाद दिया। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग इस साल अगस्त में शुरू हुई थी और तब से ओला टेस्ट राइड और अंतिम डिलीवरी की तारीखों के जानकारी नहीं दे पाई थी।

बता दें कि, पिछले महीने ओला ने एस1 और एस1 प्रो के लिए टेस्ट राइड शुरू की थी। कंपनी ने कहा कि, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए 20 हजार टेस्ट राइड्स पूरी कर ली हैं और अब इस महीने से 1 हजार शहरों में एक दिन में 10 हजार टेस्ट राइड करने का लक्ष्य है।

भाविश अग्रवाल ने बताया था कि ओला को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 10 लाख बुकिंग मिली है। ओला इलेक्ट्रिक ने 10 नवंबर को बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता में टेस्ट राइड की शुरुआत की थी और फिर 19 नवंबर को 5 और शहरों – चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई और पुणे में भी टेस्ट राइट की गई।

यह भी पढ़ें- भारत में एक दो नहीं बल्कि इतनी SUV लॉन्च करने जा रही है Maruti Suzuki

ओला एस1 की कीमत की बात करें तो इसके लिए कंपनी ने 99,999 रुपए रखी है और एस1 प्रो के लिए कंपनी ने 1,29,999 रुपए कीमत रखी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की फेम2 सब्सिडी और राज्य सरकारों की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। राज्यों ने अपने-अपने हिसाब से सब्सिडी की रेट तय की है जिसके आधार कहीं कम तो कहीं ज्यादा है।