Hindi News

indianarrative

Traffic Rule:अब से कार ना चलाने पर भी कटेगा मोटा चालान,देख ले नया नियम

Juvenile Offences Challan

Traffic Rule: सभी को यातायात नियमों का पूरे तरीके से पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करने से हमारी यात्रा सुरक्षित होती है। इसी के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने से भी हम बच सकते हैं। मौजूदा समय में जो यातायात नियम लागू हैं, उनके मुताबिक चालान कटने पर मोटा जुर्माना भरना पड़ता है, जो आपकी जेब पर काफी असर डालता है। इसके साथ ही कई यातायात नियमों के उल्लंघन पर जेल भेजे जाने तक के प्रावधान हैं। ऐसे में इन तमाम स्थितियों से बचने और अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

दरअसल मोटरसाइकिल, एक्टिवा, कार जिन लोगों के लिए पास है उनके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। आपका 25000 रुपए का चालान, 3 साल की जेल और आपके वाहन का पंजीकरण रद्द और नाबालिग पर किशोर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि अगर आपका वाहन चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस नाबालिक को पकड़ लेती है तो यह कार्रवाई आपके वाहन ना चलाने पर भी आपके ऊपर ज्यादा की जाएगी।

हमने कई बार देखते है कि नाबालिग बच्चा घर में बड़ो की स्कूटी, मोटरसाइकिल लेकर चलाने निकल जाता है। घर के बड़े उसे ऐसा करने से कई बार नहीं रोकते है। ऐसा ना करना आप पर बहुत भारी पड़ सकता है। इससे बच्चे और सड़क पर चलने वाले लोगों को आप जोखिम में डाल रहे है। कोई बड़ा नुकसान हो उससे पहले ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

दिल्ली में रोज कट रहे हजारों रुपए के चालान

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस काफी बड़ी संख्या में सड़कों पर मौजूद है और बड़ी संख्या में नियम तोड़ने वालों के चालान काटे जा रहे है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने, नाबालिक ड्राइविंग और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर चालान काटे है।

ये भी पढ़े: दिल्ली की सड़कों पर फर्राटे भरने पर लगेगा भारी जुर्माना! ट्रैफिक पुलिस ने तय कर दी हैं नई स्पीड लिमिट

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 332 नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर 41 चालान, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने पर 60 का चालान, नाबालिक ड्राइविंग को लेकर 01 चालान और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 230 लोगों के चालान काटे है।

चालान कटा या नहीं, उसे पता करने का तरीका

https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें। आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा। वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें। मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें। अब चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा।