Hindi News

indianarrative

सावधान! ऐसा हेलमेट पहनने वालों का कट सकता है मोटा चालान, जल्दी से जान लें नया नियम

Traffic Challan

टू व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट पहनना सबसे जरूरी माना जाता है। हेलमेट न केवल आपकी सुरक्षा करता है, बल्कि ज्यादातर मौकों पर ट्रैफिक चालान से भी बचता है। एक आधा बार ही ऐसा देखा गया है जब हेलमेट पहने हुए व्यक्ति को भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा शायद ही कभी रोका जाता है। मगर ये नहीं की सिर्फ हेलमेट पहन लिया और काम खत्म। क्योंकि, हेलमेट से जुड़े कुछ अन्य नियम भी लागू होते हैं जिनका पालन नहीं करने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। यानी आपका हेलमेट कैसा दिखना चाहिए, कैसा होना चाहिए, इसके लिए सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं। तो इस तरह आपका हेलमेट आपको चालान से बचाएगा।

इस तरह नहीं पहनें हेलमेट

नियमों के अनुसार हेलमेट ऐसी सामग्री से और इस तरह से बनाया जाना चाहिए कि यह दुर्घटना की स्थिति में चोट से अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हो। हेलमेट चालक के सिर पर ठीक से पहना जाना चाहिए। इसका पट्टा भी बांधना पड़ता है। यानी सिर्फ सिर पर हेलमेट रखना ही काफी नहीं होगा।

नियमों के अनुसार ऐसा हो आपका हेलमेट?

 -हेलमेट का वजन 1.2किलो तक होना चाहिए। हेलमेट में उच्च गुणवत्ता वाले फोम का उपयोग किया जाना चाहिए और इसकी न्यूनतम मोटाई 20-25मिमी होनी चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार, सभी हेलमेटों पर ISI मार्क होना अनिवार्य है। बिना आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहनना और बेचना कानूनी अपराध है।

 -हेलमेट में आंखों के लिए पारदर्शी कवर का इस्तेमाल करना चाहिए और इसके लिए बीआईएस सर्टिफिकेट होना भी बहुत जरूरी है। यदि आप अवैध हेलमेट का उपयोग करते हुए पकड़े जाते हैं और किसी भी निर्देश का पालन करने में विफल रहते हैं, तो आपका हेलमेट जब्त किया जा सकता है।