भारतीय बाजारों में काफी लंबे समय से जापानी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी लोकप्रियता कामय किए हुए है। कंपनी ने मार्केट में एक से बढ़कर एक कारें दी हैं। जबरदस्त डिजाइन के साथ ही मारुति की कारों में माइलेज भी जबरदस्त ही मिलता है। कई तो इसकी बेस्ट सेलिंग कार का टैग अपने नाम किए हुए हैं। मारुति की वैगनार हो या फिर डिजायर, या फिर क्यों ने इसकी SUV कार ब्रेजा हो। हैचबैक से लेकर SUV तक में कारों का धमाल मचा हुआ है। अब मारुति भारत में एक दो नहीं बल्कि 5 SUV कारों को उतारने जा रही है।
दरअसल, इन दिनों भारतीय मार्केट में SUV कारों को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रहा है। टाटा, महिंद्रा, फॉक्सवेगन सेलेकर होंडा, हुंडई तक SUV कारों के जरिए भारतीय ग्राहकों में पैठ करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में अब मारुति ने भी कमर कस ली है। हाल ही में एक प्राइवेट डीलर सम्मेलन में, मारुति सुजुकी ने अगले तीन सालों के लिए अपने रोड मैप की एक झलक दी, जिसमें वह कंपटीटर कार मैनुफैक्चरर्स से एसयूवी की नई रेंज को लाने के लिए पांच नई एसयूवी लॉन्च करेगी।
सेकेंड जनरेशन की विटारा ब्रेजा
मारुति की नई एसयूवी लाइनअप में पहली सेकेंड जनरेशन की विटारा ब्रेजा होगी। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए अवतार की तस्वीरें पहले ही लीक की जा चुकी हैं जो र्तमान रिपीटेशन से पूरी तरह से अलग है।
ऑल न्यू मारुति सुजुकी Jimny
अगर सबकुछ सही रहा तो मारुति जल्द ही महिंद्रा की थार को टक्कर देने के लिए अपनी जिम्मी सब-कॉम्पैक्ट लाइफस्टाइल एसयूवी लॉन्च करने वाली है। भारत के लिए, मारुति सुजुकी जिम्नी का 5-डोर वेरिएंट एक स्ट्रेच्ड व्हीलबेस के साथ लाएगा, जबकि फ्रंट और रियर प्रोफाइल को पहले की तरह बरकरार रखेगा, जिसमें बूट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी शामिल है
न्यू सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर
आने वाले सालों में मारुति सुजुकी द्वारा पेश की गई नई विटारा ब्रेजा एकमात्र सब-फोर मीटर एसयूवी नहीं है। काम के मामले में एक और नई एसयूवी है, जिसे विटारा ब्रेजा के ऊपर रखा जाएगा और नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा।
नई मिड साइज की एसयूवी
इन दिनों भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा और किया की सेलेटॉस को खुब पसंद किया जा रहा है। इन्हीं दोनों को ध्यान में रखते हुए मारुति एक मिड साइज SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
न्यू 3-रो मिड साइज SUV
मारुति सुजुकी थ्री-रो SUV की भी पुष्टि कर चुकी है। इंडिया में मारुति सुजुकी की प्रमुख पेशकश होने जा रही है और यह अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है लेकिन इसके हुड के नीचे एक बड़ा इंजन होगा।