Hindi News

indianarrative

Maruti अपनी साबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की ला रही है CNG मॉडल, बुकिंग शुरू

Maruti Swift का भी आएगा CNG मॉडल

भारतीय वाहन मार्केट की सबसे दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपने कई कारों को अपडेट कर रही है। आने वाले दिनों में मारुति अपनी कई कारों की CNG वेरिएंट उतारने वाली है। दरअसल, बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीतमों के बीच CNG वेरिएंट की डिमांड तेजी से बढ़ी है। जिसके चलते कंपनी अपनी कई कारों को अपडेट कर रही है। एक रिपोर्ट की माने तो, कंपनी मारुति स्विफ्ट का सीएनजी वेरिएंट जल्द लॉन्च कर सकती है। मारुति केवल स्विफ्ट के VXI और ZXI वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन दे सकती है।

लिक्स रिपोर्ट की मानें तो मारुति की डीलरशिप गैर आधिकारिक रूप से स्विफ्ट CNG की बुकिंग कर रही हैं। मारुति सुजुकी लोकप्रिय सेडान के केवल दो वेरिएंट का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर सकती है। भारतीय कस्टमर्स को स्विफ्ट के VXI और ZXI वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी इससे पहले सेलेरियो और डिजायर का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर चुकी है। सीएनजी सस्ती होने के अलावा ज्यादा माइलेज देती है। इसलिए लोगों का रुझान सीएनजी कार की तरफ हुआ है।

कीमत- मारुति अपीन जिन कारों में CNG का ऑप्शन देती है उनकी कीमतों में 80 हजार से 90 हजार रुपये का इजाफा होता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के दाम के मुकाबले इतना ही इजाफा हो सकता है। स्विफ्ट VXI 5MT पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 6.82 लाख रुपये, जबकि ZXI 5MT पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये है।

बता दें कि, फिलहाल मारुति डिजायर CNG देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मानी जाती है। लेकिन, स्विफ्ट के आ जाने के बाद डिजायर से बेहतर इसमें माइलेज मिलेगा। मारुति स्विफ्ट CNG का माइलेज लगभग 30-35 km/kg हो सकता है। यह कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कार बन सकती है।