भारतीय आटो मार्केट में इस समय एक से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच कई वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग के चलते ग्राहक ज्यादा माइलेज देने वाली वाहनों की ओर ज्यादा भार रहे हैं। भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने सबसे लोकप्रीय SUV का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है।
दरअसल, ये मारुति सुजुकी की ऑल न्यू ब्रेजा है जो लॉन्च हो गई है। मारति की ये पहली सनरूफ वाली कार है। इसके साथ ही ब्रेजा अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट SUV भी बन गई है जिसमें हेडअप डिस्प्ले दिया है। ये स्क्रीन ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर फिक्स है। हेडअप डिस्प्ले की स्क्रीन डैशबोर्ड पर डाउन रहती है। इसमें कई सारी एक से बढ़कर एक फिचर्स दिए गए हैं।
माइलेज– इस न्यू ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। जो स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। का का इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके माइलेज की बात करें तो, इसके मैनुअल वैरिएंट 20.15kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट में 19.80kp/l का माइलेज मिलेगा। इसमें कंपनी ने चार ट्रिम्स दिया है- LXi, VXi, ZXi और ZXi+। इसके साथ ही इमें 360 डिग्री कैमरा दिया गया है, जो बेहद हाईटेक वाला है।
कीमत- कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। न्यू ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। इसे 6 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.96 लाख रुपए है।
स्पेसिफिकेशंस– इसमें नया डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन डैशबोर्ड डिजाइन दिया है। एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला नया 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन सिस्टम दिया है। इसमेआर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, वॉयस कमांड सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल मिलता है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, USB टाइप-सी रियर चार्जिंग पोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, एलेक्सा कम्पैटिबिलिटी और सनरूफ भी शामिल है।