Hindi News

indianarrative

Mahindra की इस SUV को लेने के लिए 2 साल तक करना पड़ेगा इंतजार, फिर भी जमकर कर रहे सब Booking

Mahindra की इस SUV को लेने के लिए 2 साल तक करना पड़ेगा इंतजार

भारतीय आटो मार्केट में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा कि इस वक्त एक से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स इन दिनों घरेलू बाजार में विदेशी वाहन निर्मातों के नाक में दम कर रखा है। महिंद्रा ने हाल के सालों में कई ऐसी वाहनों को लॉन्च किया है जो घरेलू बाजार के साथ ही विश्व बाजार में भी जमकर बिक रही हैं। इनकी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि कंपनी को रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग मिल रही है। इस बीच कंपनी ने हाल ही में एक अपनी दमदार SUV लॉन्च की थी जिसकी बुकिंग एक दो महीने नहीं बल्कि 22 महीने तक की है।

दरअसल, महिंद्रा की मोस्ट लग्जीरियर और प्रीमियम XUV700 को खरीदने की होड़ लगी हुई है। इस SUV को रिकॉर्ड 1.5 लाख बुकिंग मिल चुकी है। महिंद्रा ने XUV700 अगस्त 2021 में लॉन्च की थी। वहीं, 7 अक्टूबर, 2021 को इसकी बुकिंग शुरू की थी। कंपनी ने उस वक्त दावा किया था कि उसे पहले ही घंटे में 25,000 बुकिंग मिल गई थीं। वहीं, अलगे दिन 2 घंटे में एक बार फिर 25,000 बुकिंग मिली थीं। यानी 3 घंटे से भी कम वक्त में XUV700 की 50,000 यूनिट बुक हो गईं।

इस इस कार पर 22 महीने की वेटिंग चल रही है। ये देश की सबसे ज्यादा वेटिंग वाली कार भी है। यानी बुकिंग करने के 2 साल बाद आपको इसकी डिलीवरी मिलेगी। इसकी डिमांड के साथ वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है। महिंद्रा हर महीने XUV700 की 8 से 10 हजार बुकिंग कर रही है। कंपनी जून 2022 तक भारत में XUV700 की 41,846 यूनिट बेच चुकी है।

फीचर्स– इसके फीचर्स की बात करें तो XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। इसमें सोनी सराउंड साउंड सिस्टम, 360-कैमरा सेटअप, एक ड्राइवर-साइड नी एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है। एसयूवी में बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ भी कहा जाता है।

इंटीरियर– इंटीरियर की बात करें तो कार में, डुअल एचडी स्क्रीन दी जाती है, जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले एक साथ जुड़ा है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें 12 स्पीकर्स के साथ 3D साउंड टेक्नोलॉजी दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती प्राइज 13.18 लाख से लेकर 24.58 लाख रुपये तक जाती है।