भारतीय बाजारों में इन दिनों SUV वाहनों का खूब दबदबा है। वाहन निर्माता कंपनियां इन दिनों SUV वाहनों पर खास ध्यान दे रही हैं। इस कड़ी में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ खूबसूरत SUV कारें लॉन्च हो रही है। इस वक्त घरेलू बाजार में कई सारी धांसू SUV कारें हैं जिनकी लोकप्रियता काफी ज्यादे है और अब इस कड़ी में एक और SUV कार का नाम जुड़ने जा रहा है और वो है फॉक्सवेगन की टाइगून जो कल लॉन्च होगी।
यह भी पढ़ें- भारत में लोगों को खूब पसंद आ रही ये SUV कार- हुंडई-टाटा को पछाड़ बनी बेस्ट सेलिंग कार
फॉक्सवेगन टाइगून (Volkswagen Tiguan) के नेक्स्ट जनरेशन एसयूवी कार में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें इंजन और एक्सटीरियर बदलाव नजर आएंगे। साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव किए जाएंगे। इस कार को इस साल मार्च में शोकेस किया जा चुका है। इसके बाद कोरोने के चलते भारत समेत कई देशों में देर से लॉन्च हो रही है। भारत में इसे कल यानी 7दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है।
पुराने मॉडल की तुलना में इसमें कुछ अलग होगा। इसमें 2.0लीटर का चार सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल मोटर इंजन मिलेगा। इसमें 7स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा और इसी तरह का स्टैंडर्ड गियरबॉक्स भी है। इसके एक्सटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। नए फ्रंड ग्रिल होगी, जो क्रोम एसेंट के साथ आती है। एलईडी मैट्रिक्स हैंडलैम्प दिए गए हैं इसके अलावा एलॉय व्हील्स को और अधिक आकर्षक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ही लीक हो गई OnePlus RT की कीमत
इंटीरियर की बात करें तो कार में अंदर एक बड़ा इफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। साथ ही इसमें कई उपयोगी फीचर्स भी मिलेंगे। पेनोरोमिक सनरूफ मिलेगा। एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के संग के अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही कई सारे अच्छे फीचर्स दिए जाएंगे। कीमत की बत करें तो फॉक्सवेगन टाइगून 2021 की कीमत करीब 28 लाख (एक्स शो रूम) रुपये हो सकती है। हालांकि अभी कीमत को लेकर कंपनी ने ऑफिशियल कंफर्म नहीं किया है।