Hindi News

indianarrative

Volkswagen की अगली धांसू कार के लिए हो जाए तैयार- शानदार लुक के साथ देखें क्या होगी कीमत

Volkswagen की अगली धांसू कार के लिए हो जाए तैयार

भारतीय बाजर में इस वक्त एक से एक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है और एक से बढ़कर एक कारें दी हैं। सेडान, हैचबैक से लेकर SUV कारें तक लोगों को खूब पसंद आती हैं। जहां सेडान और एसयूवी कारों की अपनी अलग डिमांड है तो वहीं हैचबैक कारों की भी अपनी अलग ही लोकप्रियता है। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अब अपनी एक और धमाकेदार कार को लॉन्च करने जा रही है।

यह भी पढ़ें- MG Motors भारत में लॉन्च करने जा रही है अपनी नई Electric Car

फॉक्सवैगन जल्द ही अपनी नई (Volkswagen Amarok) लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी लुक भी काफी धांसू। हालांकि, यह अपडेटेट वर्जन होगा। कंपनी इसमें कई बदलाव के बाद लॉन्च कर सकती है। इसका टीजर शेयर किया गया है जिसमें फॉक्सवैगन की अपडेटेड मिडसाइज पिकअप अमारोक पानी और कीचड़ में घूम सकती है, यह बतलाता है कि यह मॉडल अभी भी अपने किसी भी सिबलिंग के अपोजिट है और यहां तक ​​​​कि मॉडल से अलग एक कट भी जल्द ही बदल जाएगा। फोर्ड रेंजर के आधार पर, फॉक्सवैगन अमारोक के पास इसके वीडब्ल्यू क्रेडेंशियल हैं, इसमें सर्कुलर शेप में कंपनी के लोगो के साथ चौड़ी फ्रंट ग्रिल, बोनट पर ट्विन क्रीज, साइड में स्ट्रेच्ड कैरेक्टर लाइन्स शामिल हैं।

इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो टीजर को देखकर लगता है कि इसमें, चंकी साइड बॉडी क्लैडिंग, खास रूफ सेल्स, स्पष्ट व्हील आर्च दिए गए हैं। इसके साथ ही अंदर से फॉक्सवैगन अमारोक को डार्क अपहोल्स्ट्री शेड के साथ बाहर के लिए डिजाइन और डेवलप किया गया मालूम होता है। इसके इंजन को लेकर कहा जा रहा है कि, एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक ऑप्शनल 10-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा जा सकता है। इसे 2022 में लॉन्च किया जाएगा।