देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इन दिनों घरेलू बाजार में विदेशी वाहन निर्मातों के नाक में दम कर रखा है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने हाल के सालों में कई ऐसी वाहनों को लॉन्च किया है जो घरेलू बाजार के साथ ही विश्व बाजार में भी जमकर बिक रही हैं। इन डिमांड इतनी बढ़ गई है कि कंपनी को रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग मिल रही है। लेकिन, इस बीच एक बुरी खबर है कि, टाटा मोटर्स अपने बेस्ट सेलिंग suv नेक्सॉन और हैचबैक कार टियागो के 3 वेरिएंट को बंद करने जा रही है।
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार से अपनी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों टाटा नेक्सॉन और टाटा टियागो के इन चुनिंदा मॉडल्स को बंद को कर दी है इसके बारे में कंपनी की ओर से कुछ नही बताया गया है। माना जा रहा है कि, इन वेरिएंट की घटती सेल के चलते टाटा मोटर्स ने इन्हें बंद करने का फैसला किया है। जून में टाटा मोटर्स की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 87 प्रतिशत बढ़ी है। जून में कंपनी ने 45,197 कारें बेची हैं।
जुलाई में जिन मॉडल को टाटा मोटर्स ने बंद करने का फैसला लिया है उसमें, एसयूवी टाटा नेक्सॉन का एक्सजेड (Tata Nexon XZ) वेरिएंट है। यह नेक्सॉन का टॉप वेरिएंट है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार टिआगो हैचबैक के भी टॉप मॉडल बंद करने का फैसला किया है। ये मॉडल हैं एक्सजेड और एक्सजेडए वेरिएंट।
कंपनी ने इन मॉडलों को बंद करने की घोषणा तो कर दी है लेकिन, कारण नहीं बताया है। ऐसे में माना जा रहा है कि, लगातार घटती बिक्री के चलते ऐसा फैसला लिया गया है। वाहन जानकारों के मुताबिक कंपनी के बंद होने वाले वेरिएंट को अपने से निचले वेरिएंट से चुनौती मिल रही थी। जैसे नेक्सॉन का हाल ही में नया XM (S) वेरिएंट पेश किया था, जिसमें सनरूफ के साथ ही रेन सेंसिंग वाइपर्स और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स दिए गए हैं। इतने फीचर्स होने के बाद भी इसकी कीमत एक्सजेड वेरिएंट के मुकाबले 50 हजार रुपये कम है। ऐसे में ग्राहक इसे नहीं खरीद रहे थे।