Hindi News

indianarrative

इंडिया में नई और सस्ती EV कार लाने की तैयारी कर रही MG Motors, देखें कीमत और फीचर्स

इंडिया में नई और सस्ती EV कार लाने की तैयारी कर रही MG Motors

भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसमें बड़ी से बड़ी वहान निर्माता कंपनियां कूद पड़ी हैं और आए दिन अपने नए ईवी वाहनों को पेश कर ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश करती हैं। चाहे दो पहिया वहान हो या फिर चार पहिया दोनों में ही ग्राहकों की भारी डिमांड है। हालांकि, देश में इलेक्ट्रिक वाहानों के रूप में ज्यादा विकल्प नहीं है। इसमें कुछ ही कंपनियों ने अपने ईवी मोटर्स को लॉन्च किया है। अब एमजी मोटर्स भारत में एक सस्ती ईवी मोटर्स को लाने की तैयारी कर रही है।

एमजी मोटर्स को भारत में आए बहुत ही कम समय हुआ है। लगभग 2 ही सालों में कंपनी ने ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियाता कायम करने में कामयाब रही। कंपनी लंबे समय से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में विस्तार की प्लानिंग कर रही हैं। कंपनी इस साल कई ईवी वाहन पेश कर सकती है। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि, एमजी मोटर्स एक किफायती ईवी मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

रिपोर्ट की माने तो, ब्रिटिश ब्रांड, जो चीन की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी SAIC मोटर की सहायक कंपनी है, इस मॉडल के साथ भारत में अर्बन पापुलेशन को टारगेट करेगी। यह एक लो कॉस्ट इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर होगा। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) के नए वर्जन को पेश किया था। लेकिन ऐसा लगता है कि आने वाले समय में इसके ईवी की कीमत और भी कम होगी, रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रांड एक नया ईवी जारी करने की योजना बना रहा है जिसे खासतौर पर भारतीय खरीदारों के लिए बनाया गया है।

रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत सिर्फ 10 लाख के अंदर हो सकती है और यह SAIC-GM-Wuling Global Small Electric Vehicle (GSEV) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि, ईवी कॉम्पैक्ट टू डोर कार होगी जिसकी लंबाई कम और डाइट टर्निंग सर्कल है जो शहरी वातावरण के लिए काफी अच्छी है।