Hindi News

indianarrative

इलेक्ट्रिक में भी विदेशी कारों की करेगी छुट्टी- एक-दो नहीं बल्कि इतनी EV कारें लॉन्च करेगी Tata Motors

एक-दो नहीं बल्कि इतनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है ये देशी कंपनी

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। इस वक्त देश की कई ऐसी कंपनियां हैं जो आए दिन अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं, इस वक्त देशी वहान निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की गई ईवी वाहनें सड़कों फर्राटा भर रहे हैं अब कंपनी ने ऐलान किया है कि, टाटा मोटर्स अगले 4 सालों में एक-दो नहीं बल्कि 10 ईवी वाहने लॉन्च करेगी। इसके साथ कंपनी ने यह भी बताया है कि, इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स डिवीजन को आगे बढ़ाने के लिए 15,000 करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट करेगी।

यह भी पढ़ें- Renault अपनी सबसे सस्ती SUV पर दे रही बंपर छूट- 1 लाख से भी ज्यादे का Discount

प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी राइज क्लाइमेट ने टाटा मोटर्स के पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन में 9.1 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 1 बिलियन डॉलर की इंवेस्टमेंट करने की योजना की घोषणा के तुरंत बाद यह कदम उठाया। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के प्रोसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा है कि कंपनी के पास इलेक्ट्रिक्स के लिए सॉलिड प्रोडक्ट लॉन्च है। उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी को उम्मीद है कि उसकी बिक्री का लगभग 20 प्रतिशत चार से पांच सालों में ग्रीन पावरट्रेन से ऑपरेट होगा।

यह भी पढ़ें- खरीदने जा रहे हैं ये SUV कार तो पढ़ लें यह खबर- कंपनी बढ़ाई इतने हाजर रुपए कीमत

इस वक्त देश में टाटा मोटर्स की दो इलेक्ट्रिक वाहने हैं,  Nexon EV और Tigor EV। कंपनी हर महीने 3,000-3,500 बुकिंग प्राप्त कर रही है। वहीं, कंपनी इस वक्त अपने कई वाहनों के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है जिसमें से एक है टियागो, माना जा रहा है कि ये भी जल्द ही सड़कों पर उतारी जाएगी। कंपनी ने जो 10 इलेक्ट्रिव वाहनों के लॉन्च को लेकर घोषणा किया है उसमें अभी तक नाम नहीं बताया है। वहीं, 2 बिलियन डॉलर का उपयोग कंपनी के बेड़े में 10 ईवी जोड़ने, प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने और बेसिक स्ट्रक्चरको चार्ज करने और इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी बनाने के लिए किया जाएगा