Hindi News

indianarrative

Astro Tips: पूजा करते समय इन चीजों का गिरना होता है अशुभ, भविष्य में झेलनी पड़ सकती हैं ढेरों मुसीबतें

पूजा के दौरान अशुभ संकेत

हिन्दू धर्म में पूजा का बहुत महत्व होता है। किसी भी शुभ काम को करने के लिए मुहूर्त के सात पूजन का ख्याल रखा जाता है। यही नहीं कुछ अपशगुन हो जाता है तो तुरंत ही रुक जाते हैं और ये सोचने लगते हैं कि क्या आने वाले समय में किसी विपदा का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह कई बार जल्दबाजी में हाथों से कई चीजें भी गिर जाती है। आमतौर पर ये आम बात हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पूजा से संबंधित कुछ चीजों को हाथों से गिरना अशुभ माना जाता है। बता दें, कई बार देवी-देवता शुभ और अशुभ संकेत देते हैं जिन्हें पहचान कर व्यक्ति आने वाली समस्याओं को जान सकता है। जानिए ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनके गिरना अशुभ माना जाता है।

दीपक: अगर पूजा करते समय अचानक से दीपक गिर जाए, तो ये अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथों से दीपक गिरना किसी अनहोनी का संकेत हो सकता है। ऐसे में कुल देवता की पूजा करनी चाहिए। भूल चूक के लिए माफी मांगते हुए दोबारा दीपक जला देना चाहिए।

प्रसाद गिरना: कई बार अचानक से हाथों से प्रसाद गिर जाता है। इसे भी अपशगुन माना जाता है। इसका मतलब है कि व्यक्ति की कोई चाहत होते होते रह गई है। काम में कोई न कोई बाधा आएगी। ऐसे में आप प्रसाद को उठाकर माथे से लगाएं। इसके बाद खा लें या फिर किसी गमले में रख दें। कभी भी प्रसाद का अनादर नहीं करना चाहिए।

सिंदूर का गिरना: स्त्री के सोलह श्रृंगारों में से एक सिंदूर भी शुभ और अशुभ संकेत दे सकता है। इसके साथ ही हर देवी को लगाना शुभ माना जाता है। अगर पूजा करते समय सिंदूर की डिब्बी हाथ से गिर जाए , तो समझ लें कि आने वाले समय में परिवार या फिर पति के ऊपर कोई संकट आने वाला है। इसलिए गिरने पर कभी भी इसे पैर या फिर झाड़ू से न उठाएं, बल्कि किसी साफ कपड़े से उठाकर डिब्बी में रख लें। अगर सिंदूर गंदा हो गया है तो जल में प्रवाहित कर दें।

मूर्ति का गिर जाना: कई बार अचानक से हाथ लगकर मूर्ति या फिर तस्वीर टूट जाती है। इसे भी अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा होने पर घर के किसी बड़े सदस्य के ऊपर कोई संकट आने वाला है या फिर परिवार के लोगों के जीवन में कोई उथल-पुथल होने वाली है। इसलिए अगर मूर्ति टूट गई हैं तो क्षमा याचना करके इस खंडित तस्वीर या मूर्ति को जल में प्रवाहित कर लें या फिर जमीन में गाड़ देना चाहिए।