Hindi News

indianarrative

Fisker की Ocean SUV दे रही TATA रको जोरदार टक्कर, सिंगल चार्ज पर देगी 563 किमी रेंज

courtesy google

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Fisker ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो 2021 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ocean SUV से पर्दा हटा दिया है। आधुनिक फीचर्स से लैस ये एसयूवी लोगों को बीच काफी मशहूर हो रही है। इसकी खासियत इसका सोलर पैनल है, जिससे ये कार चार्ज होकर सालाना 2414 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। बेहतरीन डिजाइन से लैस इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें विशाल अलॉय व्हील मौजूद हैं और साथ ही LED DRL से लैस शार्प और पतली हेडलाइट इसे अग्रेसिव लुक देती हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan को बिल्कुल पसंद नहीं बहनोई का बार-बार घर आना, एक दिन तो दे दी थी धमकी

इलेक्ट्रिक कार Ocean SUV में मौजूद 17.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले वर्टिकली सेट किया गया है, जिसे आप अपने अनुसार हॉरिजॉन्टल पोजीशन में घूमा सकते हैं। कंपनी इसे 'हॉलीवुड मोड' नाम दिया है। Fisker Ocean SUV दमदार लुक के साथ-साथ पॉवर और रेंज में भी काफी दमदार साबित हो सकती है। इस कार को युवा पीढ़ी को टारगेट करते हुए बनाया गया है। Fisker Ocean SUV को तीन ट्रिम में लॉन्च किया जाएगा, जहां इसके स्पोर्ट ट्रिम में मौजूद मोटर 275 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करती है, जिससे कार 250 मील की रेंज दे सकती है।

यह भी पढ़ें- Aamir Khan करेंगे तीसरी शादी, जानें कौन सी एक्ट्रेस को बनाएंगे अपनी दुल्हनिया?

वहीं, अल्ट्रा ट्रिम में 540 हॉर्सपावर मिलेगी, जिससे 340 मील का रेंज मिल सकता है। इसके अलावा  (एक्सट्रीम) मॉडल 550 हॉर्सपावर और 350 मील की रेंज से लैस होने की संभावना है। इसमें रूफ पर सोलर पैनल लगाया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि सोलर पैनल सूरज की रोशनी से चार्ज होकर सालाना 1500 मील यानी 2414 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा। अब बात करते हैं इसके संभावित कीमत की। Fisker Ocean SUV के स्पोर्ट ट्रिम को लगभग 27.9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा। वहीं अल्ट्रा ट्रिम लगभग 37.20 लाख रुपये से शुरू होगी और टॉप ट्रिम एक्सट्रीम की कीमत लगभग 51.34 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है।