Hindi News

indianarrative

Glowing Skin: गर्मियों में खो गया है चेहरे का निखार? घर पर बनाएं ये शानदार फेस पैक

Glowing Skin

Glowing Skin: गर्मियों का मौसम आ गया है। इस गर्मी के मौसम में हमारी त्वचा बेहद ख़राब हो जाती है। गर्मी में धुप से कितना ही बचाओ कर लें लेकिन हमारे चेहरे हाथ और पैरों पर टैनिंग हो ही जाती है। हमेशा घर पर रहना भी मुमकिन नहीं है। किसी न किसी वजह से बाहर निकलना ही पड़ता है। फिर धुप की वजह से हमारी त्वचा में कई समस्याएं हो जाती हैं, जैसे रशेस, टैनिंग , पिम्पल्स, खुजली। लेकिन इन सब का समाधान हैं यह फेस पैक आप 20 मिनट अपनी त्वचा पर लगा लें। गर्मियों में भी सर्दियों जैसा चमकेगा (Glowing Skin) आपका चेहरा। तो आइये जानते हैं कि कैसे बनाने यह शानदार फेस पैक।

तरबूज का फेस पैक

तरबूज (Watermelon) गर्मियों का मौसमी फल है। गर्मियों में तरबूज खाना बेहद फायदेमंद माना जाता हैं। यह बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। तरबूज को अपने चेहरे पर लगाने से स्किन में नमी बनाए रखने में भी मदद मिलती है। अगर आप धूप में अधिक समय रहते हैं, तो तरबूज से अपनी स्किन को हाइड्रेट कर सकते है। इसके लिए आप तरबूज का रस निकाल लें फिर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी।

बेसन का फेस पैक

बेसन चेहरे से टैनिंग हटाने, ऑयल दूर करने, डेड स्किन सेल्स खत्म करने और स्किन को पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाने का काम करता है। इसीलिए कई सारे लोग बेसन का फेस पैक तैयार करते हैं। बेसन फेस पैक आपकी त्वचा के स्वास्थ्य और रूप-रंग में सुधार करने का एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है। बेसन का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी बेसन में दूध मिला लें उसके बाद उसमे चुटकी भर हल्दी मिला लें। इन तीनो चीज़ों को मिलाकर फेस पैक तैयार करलें। यह फेस पैक स्किन पर से पूरी तरह से टैनिंग निकाल देगा। 15-20 मिनट के लिए इस फेस पैक को लगाएं। उसके बाद हलके ठन्डे पानी से धोलें। चेहरे पर बेहतरीन निखार आ जाएगा।

खीरा का फेस पैक

गर्मियों में खीरा खाना बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन आप इसे अपनी समर स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकते हैं। अगर आपको धूप में जाना है, तो घर से निकलने से पहले आप खीरे से बना फेस पैक अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक खीरे को कद्दूकस पर घस लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें। आप चाहें तो खीरे के टुकड़ों को आंखों पर भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Glowing Skin: इन घरेलू नुस्खों को करलें Skin Care रूटीन में शामिल, त्‍वचा बनेगी बेदाग और चमकदार