Hindi News

indianarrative

Glowing Skin: चाहती हैं कोरियन महिलाओं जैसी ग्लोइंग त्वचा तो लगाएं यह सब्ज़ी, ग्लास स्किन की तरह चमकेगा चेहरा

Glowing Skin

Glowing Skin: आजकल हम सब कोरियाई स्किन पाने की जद्दोजेहद में लगे रहते हैं। अलग अलग तरह के नुस्खे अपनी त्वचा पर लगा लगा कर देखते रहते हैं। कभी कोई क्रीम तो कभी कोई और प्रोडक्ट। लेकिन बात पहले जैसे ही नज़र आती है। ऐसी त्वचा (Glowing Skin) पाने की खुवाईश अक्सर महिलाएं इसलिए करती हैं क्यूंकि इस स्किन पोर्स अंदर से साफ होते हैं और पूरा चेहरा चमकता रहता है। लेकिन, अगर हम घर पर इसे पाना चाहें तो कैसे पाएंगे। दरअसल, इस काम में आलू आपकी मदद कर सकता है। आलू, स्किन में पिग्मेंटेशन को कम करता है और स्किन को अंदर से साफ करता है।

विटामिन सी से भरपूर है आलू

विटामिन सी से भरपूर आलू, स्किन को अंदर से साफ करने में मददगार है। दरअसल, विटामिन सी की खास बात ये होती है कि ये चेहरे की क्लीनजिंग में मददगार है। ये आपके चेहरे के अंदर चाकर पोर्स को साफ करता है और स्किन की सफाई में मददगार है।

पोटेशियम से भरपूर

पोटेशियम से भरपूर आलू चेहरे की टोनिंग को बेहतर बनाता है। ये पोटेशियम दाग-धब्बों को कम करके चेहरे की रंगत को साफ करता है। ये स्किन की परतों में छिपे डेड सेल्स को साफ करता है और स्किन को अंदर से ग्लो करने में मदद करता है।

विटामिन B6 से भरपूर

विटामिन B6 से भरपूर आलू के ये एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही ये विटामिन टैनिंग को कम करने में मददगार है और गर्मियों में भी एक निखरती और बिलकुल साफ त्वचा पाने में मददगार है।

चेहरे पर ऐसे लगाएं आलू

चेहरे पर आलू लगाने के कई तरीके हैं और उसी में से एक है ये देसी तरीका। पहले तो आलू से इसका रस निकाल लें और इसे जमा कर दें। फिर इस रस में नींबू का रस मिलाएं। दोनों को एक साथ मिक्सड करें और फिर कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। ये आपकी स्किन (Glowing Skin) को बेहतर बनाने में मददगार है।

यह भी पढ़ें: Skin Acne:फेस पर लगातार होने वाले पिंपल्स की सबसे बड़ी वजह है आपका फोन, जाने कैसे?