Hindi News

indianarrative

सरकार ने लागू किया नया नियम! अब Driving Licence के बिना कहीं भी जाए, नहीं कटेगा चालान

बिना Driving Licence के कहीं भी जाएं!

कई बार ऐसा होता है कि हम ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही या कहीं और भूल जाते हैं और चेकिंग के दौरान डीएल न होने की वजह से हमारा चालान कट जाता है। इस वक्त तो ट्रैफिक नियम इतने सख्त हैं कि एक भी डॉक्यूमेंट न होने पर मोटा चालान कटता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कई भी घूम सकते हैं और आपका चालान भी नहीं कटेगा।

दरअसल कुछ समय पहले ही सरकार की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस को डिजी लॉकर में रखने की अनुमति दे दी गई थी जिसके बाद अब आपको अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस की फिजिकल कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में डीएल भूल जाने पर इसके जरिए बचा जा सकता है। यह एक सरकारी ऐप है जिस पर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस समेत रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और अन्य वाहन दस्तावेज सुरक्षित कर सकते हैं। चेकिंग के दौरान आप इस ऐप के जरिए पुलिस को दिखाकर बच सकते हैं।

जारी किए गए दस्तावेजों पर जाएं और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय खोजें और ड्राइविंग लाइसेंस चुनें।

आप अपने संबंधित राज्य के परिवहन विभाग सेक्शन में भी जा सकते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस का चयन कर सकते हैं।

आधार डेटा पहले से ही जुड़ा हुआ है, आपका नाम पहले से दर्ज दिखाया जाएगा।

अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और अपने पिता/पति का नाम दर्ज करें।

अपना ड्राइविंग लाइसेंस विवरण प्राप्त करने के लिए सहमति दें और दस्तावेज़ प्राप्त करें पर क्लिक करें।

अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए दस्तावेज़ अनुभाग से एक्सेस करने के लिए तैयार है।