Hindi News

indianarrative

सिर्फ इन 2 चीज़ों से धोएं बाल फिर देखें कैसे होगा चमत्कार! खुद लड़की ने छोड़े सारे प्रोडक्ट

2 साल से लड़की ने नहीं छुआ शैंपू

Hair Care Tips: बरसात के मौसम में बालों का टूटना और झड़ना आम समस्या है। इस मौसम में ज्यादातर लोगों की यही शिकायत रहती है कि उनके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं और उन्हें लगता है कि चोटी भी काफी पतली हो गई है। हालांकि इस परेशानी से का कोई एक दम सटीक इलाज तो नहीं मिल पाया है लेकिन हर इंसान का अपना-अपना अनुभव होता है। एक लड़की ने भी बालों को लेकर अपना ऐसा ही अनुभव बताया है और कहा है कि उसने 2 साल से शैंपू छोड़ रखा है। आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि आखिर चिपचिपे मौसम में कोई बिना शैंपू के अपने बाल और स्कैल्प को साफ कैसे रख सकता है। जी हां, आपको बता दें कि अगर आप शैंपू छोड़कर सिर्फ इन दो चीज़ों का इस्तेमाल अपने स्कैल्प को साफ रखने के लिए करेंगे तो आपको शैंपू की कमी महसूस नहीं होगी और बालों की क्वालिटी भी बेहतर हो जाएगी।

शैंपू छोड़ ये 2 चीज लगाएं

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक आइरिस हेक्किनेन नाम की 24 साल की छात्रा का दावा है कि उसने 2 साल से अपने बालों में शैंपू को टच भी नहीं कराया है। इससे पहले वो तरह-तरह के शैंपू से बाल धोती थी, जिसकी वजह से उसके स्कैल्प पर खुजली होती थी। इसके बाद उसे फेसबुक के कई ग्रुप देखे, जो बिना शैंपू के बाल धोने का दावा करते थे।उसने भी खुद यही अपनाया और अपने बालों को रोज़ाना पानी से धोने लगी। जब उसे अपने बाल ज्यादा साफ चाहिए होते हैं, तो वो इन्हें सेब के सिरके और बेकिंग सोडा से साफ कर लेती है, जो स्कैल्प की गंदगी और तेल को बिल्कुल खत्म कर देते हैं।

ये भी पढ़े: Hair Care: बाल हो गए हैं रूखे और बेजान? रामबाण इलाज है यह एक चीज़, तुरंत दिखने लगेगा असर

बाल हुए सुंदर

लड़की का दावा है कि इस तरह 2 साल तक शैंपू छोड़ने के बाद उसके बाल इतने बेहतरीन हो चुका हैं कि अब इनमें कोई दिक्कत नहीं है। न तो ये रूखे रहते हैं और न ही इन्हें मैनेज करना मुश्किल है। बालों में होने वाली खुजली भी खत्म हो गई है। ये पर्यावरण के लिहाज से भी काफी ज्यादा अच्छा है और नेचुरल चीज़ें होने की वजह से कोई नुकसान भी नहीं है। अब वो खुद भी ऐसा करती है और लोगों को भी शैंपू छोड़ने की सलाह देती है।