Hindi News

indianarrative

Hair Growth: चाहते हैं घने और मज़बूत बाल? इस 1 चीज़ को करें हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल

Hair Growth:

Hair Growth: घने और मज़बूत बाल हर महिला की पहली चाहत होती है। हर महिला चाहती है की उसकी चोटी खूब घनी,लम्बी और मज़बूत हो। लेकिन पर्दूषण या अन्य कारणों से ऐसा नहीं हो पता है। बालों को बहुत केयर की ज़रुरत होती है। आजकल की भाग दौड़ की ज़िन्दगी में इंसान अपनी तरफ कम ध्यान दे पाता है। लेकिन एक ऐसी चीज़ है जो की आपके बालों की सारी समस्याओं को दूर कर सकती है। मेथी के बीजों में कुछ हेल्दी ऑयल के साथ प्रोटीन के कुछ तत्व होते हैं जो कि बालों (Hair Growth) के लिए कई प्रकार से काम कर सकते हैं। ये पहले तो बालों की जड़ों को पोषण देता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। इसके अलावा ये बालों का झड़ना रोकर इन्हें लंबे और घने बनाने में मदद करता है। इसके अलावा ये डैंड्रफ और स्कैल्फ इंफेक्शन को भी कम कर सकता है। बस आपको इन 3 प्रकारों से इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

बालों को घना (Hair Growth) करने के लिए मेथी का उपयोग ऐसे करें

सबसे पहले एक मुट्ठी मेथी का दाना लें और उसे धोकर रात भर पानी में भिगोने रख दें। अब सुबह उठकर मेथी के दानों को पानी के साथ उबालें। जब ये मुलायम हो जाए तो इसे ठंडा करें और मिक्‍सी में पेस्‍ट बना लें। आप चाहें तो इसे अधिक असरदार बनाने के लिए 3-4 गुड़हल की पत्तियां और फूल डालकर भी पेस्‍ट बना सकते हैं। अब इस पेस्‍ट को आप कटोरी में निकाल लें। हेयर केयर पेस्‍ट तैयार है।

अब आप बालों को सुलझाकर जड़ों में इसके पेस्‍ट को अच्‍छी तरह से लगाएं। धीरे धीरे सारे बालों की जड़ों में अच्‍छी तरह से लगा लें। अब बाल को ढंककर बांध लें। आधे घंटे बाद नॉर्मल पानी से बालों को धो लें। बेहतर होगा कि आप दूसरे दिन बालों में शैंपू करें। इसका असर 2 से 3 प्रयोग में ही नजर आने लगेगा।

सरसों के तेल में मेथी के बीज पकाकर लगाएं

सरसों के तेल और बालों के लिए मेथी के बीज कई प्रकार से काम करते हैं। बस आपको करना ये है कि सरसों के तेल में मेथी के बीज पका लें और फिर इस तेल को अपने बालों में लगाएं। हल्के हाथों से बालों की मालिश करें और छोड़ दें। हफ्ते में ये काम 3 बार करें। ये तेजी से आपके बालों को घना बनाने में मदद करेगा।

प्याज का रस और मेथी के बीज

प्याज का रस लें और इसमें मेथी के बीज मिलाएं। फिर दोनों को पका लें नारियल तेल के साथ और फिर इससे अपने बालों की मसाज करें। ये आपके बालों लंबा और घमे बनाने के साथ मजबूती देगा। जिसमें कि आप कैसे भी हेयर स्टाइल को बना पाएंगे। साथ ही आप मेथी के बीजों को पास के साथ पीसकर भी अपने बालों में लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hair Growth: कमर तक लंबे बाल पाने के लिए अपनाये ये चमत्कारी नुस्खा, मिलेंगे गजब के फायदे