Hindi News

indianarrative

Hair Problem: मिल गया बालों की सारी समस्याओं का उपाय, बस इस तरीके से लगा लें यह तेल

Hair Problem: हम अक्सर बालों की समस्याओं में घिरे रहते हैं। कभी कोई सा तेल तो कभी कोई सा शैम्पू इस्तेमाल कर हम इन समस्याओं (Hair Problem) से छुटकारा पाना चाहते हैं। लेकिन यह सब करना कारगर साबित नहीं होता है। ऐसे में यह तेल आपके लिए रामबाण साबित होगा। तिल का तेल कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई, फाइटोस्टेरॉल और प्रोटीन से भरपूर है। इस तेल में ओमेगा-3, ओमेगा-6 और ओमेगा-9 फैटी एसिड भी है जो कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। पर खास बात ये है कि इस तेल का इस्तेमाल आप झड़ते बालों (Hair Problem) के लिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस तेल का आप डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, सवाल ये है कि तिल के तेल को बालों में कैसे लगाएं। तो, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

हेयर फॉल के लिए तिल का तेल

जैसा कि तिल के तेल में प्रोटीन के कई कंपाउंड्स हैं और ये तमाम फैटी एसिड से भी भरपूर है। ऐसे में जब हम इसे बालों में लगाते हैं तो ये बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है। आपको बस करना ये है कि मेथी को पीस कर तिल के तेल में मिला लें। अब अपने स्कैल्प पर इस तेल को लगाएं। थोड़ी देर छोड़ दें और फिर शैंपू कर लें। रेगुलर ऐसे इस तेल का इस्तेमाल करना आपके बालों का झड़ना कम कर सकता है।

सफेद बालों के लिए तिल का तेल

सफेद बालों के लिए तिल का तेल का इस्तेमाल, कई प्रकार से फायदेमंद है। लेकिन, सबसे कारगर तरीका यह है कि आप मेंहदी में तिल का तेल मिलाकर, इसका इस्तेमाल करें। ये आपके बालों की रंगत सुधारने में मदद कर सकता है। इसके अलावा आप कॉफी पाउडर, दही, नींबू और तिल के तेल को मिलाकर एक हेयर पैक तैयार कर सकते हैं जो कि आपके बालों की सफेदी को कम कर सकता है। साथ ही ये हेयर पैक डैंड्रफ कम करने में भी मददगार है। तो, हेल्दी बालों के लिए तिल का तेल ट्राई करें।

यह भी पढ़ें: Hair Care: क्या आप भी हो गए हैं Hair Fall से परेशान? छुटकारा दिलाएगी यह चीज़, जाने इस्तेमाल के तरीके