Hindi News

indianarrative

इस बड़ी कंपनी ने दिया बड़ा झटका, अब स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीदना हो जाएगा महंगा

इस बड़ी कंपनी ने दिया बड़ा झटका

भारतीय बाजार इतनी बड़ी है कि यहां सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था निर्भर करती है। अब वहान मार्केट को ही ले लें तो जब भी कोई कंपनी अपनी वाहन लॉन्च करती है तो उसकी नजर खासकर भारतीय वाहन मार्केट पर ज्यादा रहती है। भारतीय वाहन मार्केट में न जाने कितनी कंपनियों की रिढ़ की हड्डी है। मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, हुंडई, होंडा, स्कोडा, निशान, एमजी मोटर्स, किआ के अलावा भी कई कंपनियों भारतीय बाजार पर ज्यादा निर्भर रहती हैं। इसके साथ ही टू-व्हीलर्स की भी अपनी जबरदस्त पकड़ है। लेकिन, अब दो पहिया वाहन खरीदारों को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, इनकी कीमतों में वृद्धि कर दी गई है।

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटर की कीमत 5 अप्रैल से 2000 रुपये तक बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण इसके प्रभाव को दूर करने के लिए टू-व्हीलर की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी है। कंपनी अपने सभी प्रोडेक्ट की शोरूम कीमतों को में बदलाव कर दिया है। कीमतों में इजाफा मॉडल और बाजार के अनुसार किया है। टू-व्हीलर कंपनी के अलावा कई गाड़ियों के दाम में इजाफा किया गया है। इसमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियां शामिल है।

वहीं, हीरो मोटोकॉर्प को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इसमें कंपनी पर 1,000 करोड़ के हेराफेरी की बात कही गई है। आयकर विभाग लगभग 1,000 करोड़ रुपए के खर्च का एनालिसिस कर रहा है, जो हीरो मोटोकॉर्प की जांच में फर्जी होने का संदेह है। एजेंसी अपनी जांच के तहत डिजिटल डेटा और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।