Hindi News

indianarrative

सिर्फ 23 हजार रुपए में मिल रही Bajaj की ये दमदार स्पोर्ट बाइक- देती है 72 kmpl की दमदार माइलेज

सिर्फ 23 हजार रुपए में मिल रही Bajaj की ये दमदार स्पोर्ट बाइक

कोरोना महामारी में फैलते संक्रमण के चलते लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बदले पर्सनल वाहनों से ट्रैवल करना ज्यादा महफूज समझ रहे हैं। ऐसे में जहां फोर व्हीलर वाहनों की सेल में इजाफा हुआ है तो वहीं टू व्हीलर वाहनों में भी जबरदस्त उछाल आया है। कई दो पहिया वाहनें ऐसी हैं जिनकी कीमत तो कम है कि साथ ही इनका माइलेज भी अच्छा है। अगर आप एक अच्छी स्पोर्ट बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि, आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बाइक के बारे में जिसकी कीमत सिर्फ 23 हजार रुपए हैं। इस बाइक को खरीदने पर एक साल की वारंटी तो मिलती ही है साथ ही ये एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें- India की ईवी कारों के आगे फीकी हैं ये विदेशी कारें, सबसे कम कीमत में टाटा ने मारी बाजी- देखें लिस्ट

दरअसल, कोरोना महामारी के चलते सेकेंड हैंड़ वहानों की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ये बजाज की डिस्कवर 150 बाइक है जो एक कम बजट में आने वाली बाइक है जिसे ज्यादा माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस बाइक को शोरूम से खरीदने पर 54,520 रुपये से लेकर 57,630 रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन यहां बताए जा रहे ऑफर के जरिए आप इस बाइक को आधी से भी कम कीमत में गारंटी और वारंटी प्लान के साथ घर लेकर जा सकेंगे।

इस बाइक पर आज का ऑफर दिया है सेकेंड हैंड बाइक खरीदने बेचने वाली वेबसाइट BIKES24 ने जिसने इस बाइक को अपनी साइट पर पोस्ट किया है और इसकी कीमत रखी है 23,000 रुपये। वेबसाइट पर दी गई बजाज डिस्कवर 150 की जानकारी के मुताबिक, इस बाइक का मॉडल 2012 है और ये अब तक 24,319 किलोमीटर चल चुकी है। इस बजाज डिस्कवर 150 मोटरसाइकिल की ओनरशिप फर्स्ट है और ये दिल्ली के DL 08 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है। कंपनी की तरफ से इस बाइक को खरीदने पर कुछ शर्तों के साथ एक साल का वारंटी प्लान और सात दिन का मनी बैक प्लान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों पर बिजली से दौड़ेंगी DTC की खूबसूरत बसें, धीरे-धीरे हटाया जाएगा CNG का बेड़ा

सात दिन का मनी बैक प्लान के तहत अगर आपको सात दिनों में ये बाइक पसंद नहीं आती है तो इसे कंपनी  में वापस कर सकते हैं। और कंपनी आपको दी गई पूरी पेमेंट वापस कर देगी। इस बाइक में 144.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 14.3 पीएस की पावर और 12.75 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।