Home Remedies: जिन भी घरों में साफ-सफाई में पूरी तरह से लापरवाही की जाए तो वहां कॉकरोच का जंजाल फैलते देर नहीं लगती। ये कॉकरोच न सिर्फ देखने में गंदे लगते हैं बल्कि घर के अंदर कई बीमारियां फैलाने में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं। ये कॉकरोच रसोई के कोनों में छिपे रहते हैं और केवल रात के वक्त ही बाहर निकलते हैं। ऐसे में इनसे निपटने के लिए समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल करवाना बेहद जरूरी है। लेकिन आप बिना पेस्ट कंट्रोल करवाए इन कॉकरोचों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद कारगार साबित हो सकते हैं।
कॉकरोच को भगाने के घरेलू उपाय
केरोसिन का तेल: रसोई से कॉकरोचों का खात्मा करने के लिए केरोसिन तेल (Kerosene Oil) को स्प्रे बोतल में भर लें और रात में उन जगहों पर स्प्रे कर दीजिए, जहां से कॉकरोच सबसे ज्यादा आते हैं। दरअसल, मिट्टी के तेल की गंध कॉकरोच को बिलकुल पसंद नहीं होती है ऐसे में वो वहां तुरंत रफूचक्कर हो जाते हैं।
कॉफी पाउडर: कॉकरोचों से छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप मलमल के छोटे-छोटे कपड़ों में कॉफी पाउडर बांधकर उनकी छोटी-छोटी पोटली तैयार कर लें। इसके बाद उन्हें कॉकरोचों के छिपने की जगह के आसपास रख दें। ऐसा करने से कॉकरोचों वहां से जल्दी से भाग जायेंगे।
ये भी पढ़े: Rats Hacks:घर से दुम दबाकर भागेंगे चूहे,सिर्फ एक बार आजमाकर देखें ये घरेलू उपाय
तेजपत्ता : सब्जियों में इस्तेमाल होने वाला तेजपत्ता कॉकरोचों का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। इस पत्ते की तेज गंध को कॉकरोच सहन नहीं कर पाते। ऐसे में आप इस पत्ते को पीसकर रसोई में उन जगहों पर डाल दें, जहां पर कॉकरोचों के छिपने का अंदेशा हो। ऐसा करने से कॉकरोच खुद बे खुद भाग जायेंगे।
नीम का तेल: नीम के तेल की महक भी कॉकरोचों को रास नहीं आती और वे उससे दूर भागते हैं। इस उपाय को आजमाने के लिए आप नीम के तेल की कुछ बूंदों को कटोरी में डालकर उसमें 10-12 लौंग डुबो लें। इसके बाद जिन जगहों पर आपको कॉकरोच दिखाई देते हैं। वहां पर उन लौंग को डाल दें इसके बाद भी कॉकरोच फौरन भाग जायेंगे।
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी कॉकरोच की परेशानी से मुक्ति पायी जा सकती है। इसके लिए आपको रात में कटोरी में बेकिंग सोडा लेकर उसमें थोड़ी चीनी मिलानी होगी। फिर उस कटोरी को उस जगह पर रख देना चाहिए, जहां पर कॉकरोच ज्यादा दिखाई देते हैं। ऐसा करने से कॉकरोचों का वहां से भागना पक्का है।