Hindi News

indianarrative

वजन घटाने के लिए Wegovy जैसी दवा का कर रहे हैं सेवन,तो हो जाएं सावधान!

Weight Loss के लिए Wegovy जैसी दवा का सेवन करने से बचें

मौजूदा वक्त में वजन कम करने के लिए लोग अक्सर कई तरह के दवाओं का सेवन कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी दवाएं है जिसके सेवन से आपकी जान ख़तरे में पड़ सकता है। Wegovy और ओजम्पिक जैसी वजन घटाने वाली दवाएं आपको मुश्किल में डाल सकता है। इस दवा के सेवन से व्यक्ति को अगर भविष्य में सर्जरी की जरूरत पड़ती है औऱ एनेस्थीसिया लेने के लिए खाली पेट रहना पड़ता है तो जीवन पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।

अमेरिका और कनाडा के कुछ एनेस्थेसियोलॉजिस्टों का कहना है कि उन्होंने वजन कम करने वाली दवाओं Wegovy और ओजम्पिक का सेवन करने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा देखा है।

विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की

विशेषज्ञों की माने तो वेगोवी (Wegovy)और ओजम्पिक जैसी वजन घटाने वाली दवाएं का सेवन करने वाले बीमार लोगों को अगर भविष्य में सर्जरी की जरूरत पड़ती है,और उस समय एनेस्थीसिया लेने के लिए खाली पेट रहने की सलाह दी जाती है तो ऐसे मरीजों के लिए जान का ख़तरा उतपन्न हो सकता है।ऐसे मरीजों को लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है।

बोस्टन में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल के एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. इऑन होबाई (Ion Hobai) ने कहा कि दवाएं पाचन प्रक्रिया को कमजोर कर सकती हैं। जिसकी वजह से मरीजों को पल्मोनरी एस्पिरेशन नामक समस्या से जूझना पड़ सकता है।

होबाई ने आगे कहा कि इस तरह के दवा का सेवन करने वालों को इसकी जटिलता और गंभीरता के बारे में पता होना चाहिए।विशेषज्ञों की राय में मोटापा कम करने वाले इस तरह के दवाओं से मरीजों को गंभीर समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें-Weight Loss: वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें यह चीज़, जान लें हेल्थी और टेस्टी रेसिपी