शरीर का वजन घटाने (Weight Loss) के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। हार्ड वर्कआउट करते हैं। लेकिन चीन की एक महिला ने जो किया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ऐसी सनक सवार हुई कि वेट लॉस (Weight Loss) के लिए उसने खाना-पीना ही छोड़ दिया और भूखे पेट घंटों वर्कआउट करने लगी। आप सोचकर हैरान हो जाएंगे कि कोई अपना वजन 20-30 किलो घटाने के बारे में सोचता है, 21 साल की इस लड़की ने 200 पाउंड यानी 90 किलो वजन घटाने का प्रण ले लिया। नतीजा इस सनक ने उसकी जान ले ली।
घटना चीन के शांक्सी प्रांत की है. 21 साल की इंफ्लूएंसर कुइहुआ की बीते शनिवार को वर्कआउट करते हुए मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह इतनी मोटी थी कि अपना वजन 200 पाउंड यानी तकरीबन 90 किलो कम करना चाहती थी। इसके लिए उसने एक कैंप ज्वाइन किया, जहां वर्कआउट करने लगी। दिनभर वह वर्कआउट में बिताने लगी। सख्त डाइटिंग पर रहती थी। यहां तक कि खाना-पीना तक छोड़ दिया। हाई इंटेंशिटी वर्कआउट करने लगी।
2 महीनों में वजन 57 पाउंड कम हो गया
शंघाई मॉर्निंग न्यूज के अनुसार, शाम को वह लाइव फिटनेस क्लास भी अटेंड करती थी। सोशल मीडिया पर उसने दावा किया सिर्फ 2 महीनों में ही उसका वजन 57 पाउंड कम हो गया और अगले 6 महीने में वह 23 पाउंड और घटा लेगी। उसका लक्ष्य कुल 200 पाउंड अपना वजन कम करना था। कई वीडियो में उसे काफी भारी वजन उठाते हुए देखा जा सकता है। कई बार लगा कि वह गिर जाएगी, संघर्ष करती नजर आई, फिर वह डटी रही। फिर पता चला कि वर्कआउट के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
सोशल मीडिया के जरिए उसके मौत की सूचना
परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए उसके मौत की सूचना दी। कहा-कुइहुआ के समर्थन और प्यार के लिए आप सबका आभार। हमारा बच्चा स्वर्ग चला गया। हम इस कार्रवाई के बारे में सोच रहे हैं। आशा करते हैं कि आप लोग हमें अकेला रहने देंगे। सभी बच्चों से अपील जो कुइहुआ को फॉलो करते थे, प्लीज ऐसा न करें। क्योंकि इसी(Weight Loss) की वजह से मेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही। हमें उम्मीद है कि आप गुमराह नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: Weight Loss: तेज़ी से करना है वज़न कम, रात में सोने से पहले पीएं ये ड्रिंक