Hindi News

indianarrative

IIT का JEE Advanced Result 2021 यहां देखें, जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने 96.66% के साथ रचा इतिहास

courtesy google

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) ने जेईई एडवांस्ड 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया। परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ इतिहास रच दिया। 3 अक्टूबर को हुई जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

1. जेईई एडवांस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट http://result.jeeadv.ac.in/ पर जाएं।

2. जेईई एडवांस 2021 रिजल्ट पर क्लिक करें।

3. रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।

4. सब्मिट बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट आपके सामने होगा।

5. इसके बाद रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

16 अक्टूबर से शुरू होगी काउसलिंग

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी और जोसा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर आयोजित की जाएगी।