Hindi News

indianarrative

Indian Railway Recruitment 2021: न कोई इंटरव्यू, न कोई एग्जाम, 10वीं पास वालों को सीधे नौकरी दे रही रेलवे, देखें कैसे होगा सलेक्शन

courtesy google

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हैं। दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे की ओर से प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में अपरेंटिस के लिए 1664 स्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) ने 2021-22 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए है। खास बात ये हैं कि इन पदों के लिए किसी भी तरह का एग्जाम नहीं होगा। सीधे मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। उम्मीदवार आरआरसी की वेबसाइट rrc.gov.in पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया एक नवंबर से शुरु हो जाएंगी।

 

पदों का विवरण

पदों की संख्या- 1664

वाइल्डर

फिटर

आईटी

मीडिया मैनेजमेंट

प्लंबर

​​​​​​​वेल्डर

कारपेंटर

​​​​​​​पेंटर

​​​​​​​अर्मेचर वाइंडर

​​​​​​​क्रेन

मशीनिस्ट

इलेक्ट्रीशियन

​​​​​​​मल्टी मीडिया

वेब पेज डिजाइनर

 

योग्यता- 10 वीं पास

 

आयु सीमा- 15 से 24 वर्ष के बीच

 

अन्य जरुरी जानकारी

एक्ट अप्रेंटिस के तहत प्रयागराज मंडल में 703

झांसी मंडल में 480,

आगरा मंडल में 296,

झांसी कारखाने में 185 स्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए हैं।