ट्रेन को आम आदमी की सवारी और गरीब रथ कहा जाता है, लेकिन भारत में कुछ ट्रेन ऐसी हैं जिनमें सफर कर आप हाई-फाई रॉयल सुविधाएं पा सकते हैं। इनमें से एक हैं गोल्डन चैरिएट यानी 'स्वर्ण रथ'…. इसमें आप राजा-महाराजाओं की तरह शाही अंदाज में सफर कर सकते हैं। अपनी लग्जरी सुविधाओं के चलते ये ट्रेन दुनियाभर में मशहूर है। साल 2013 में इस ट्रेन को 'एशिया का अग्रणी लग्जरी ट्रेन' का अवॉर्ड भी मिला। आपको बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत साल 2008 में कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने की थी।
इस ट्रेन में 21 डिब्बे, 19 कोच और दो रेस्टोरेंट कोच हैं। इस ट्रेन को लग्जरी इसलिए कहा जाता हैं, क्योंकि इस ट्रेन में कुल 44 एयर कंडीशंड केबिन हैं, जिसमें 26 ट्वीन बेड केबिन, 17 डबल बेड केबिन और फिजिकली चैलेंज्ड कैबिन शामिल हैं। हर एक केबिन में वैनिटी डेस्क, एलसीडी टीवी, इलेक्ट्रिक सॉकेट और अलमारी की सुविधा भी मौजूद हैं। ये लग्जरी सुविधाएं इतनी ही नहीं हैं, इसमें 11 सलून भी हैं, जहां आप आराम से अपने बाल बनवा सकते हैं। ट्रेन में ही जिम और मसाज रूम की सुविधा भी दी है। यही नहीं, पूरी ट्रेन वाई-फाई की सुविधा भी है।
खाने के लिए ट्रेन के अंदर ही दो बेहतरीन रेस्टोरेंट हैं, जहां आप वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों तरह के डिश का लुत्फ उठा सकते हैं। जब इतनी सुविधाएं मिल रही हैं, तो जाहिर सी बात हैं कि किराया भी तगड़ा होगा। जी हां, गोल्डन चैरिएट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस ट्रेन के डीलक्स केबिन के लिए एक टिकट की कीमत 3,20,130 रुपए है। हालांकि समय के साथ इसमें बदलाव होता रहता है। यह लग्जरी ट्रेन अलग-अलग तरह के टूर पैकेज देती है, जिसमें यात्रियों को बंगलुरु, मैसूर, हम्पी, वेल्लूर, काबिनी, बदामी और गोवा जाने का मौका मिलता है। कोरोना महामारी के कारण फिलहाल इस ट्रेन को जनवरी 2022 तक के लिए रद्द कर दिया है।