Hindi News

indianarrative

Instant Loan App: झटपट लोन देने वाले कर देंगे आपको चुटकी में कंगाल, इन ट्रिक्स को फॉलो कर रहे सावधान

Instant Loan App क्या है?

आज कल के महंगाई के दौर में आमतौर पर लोग अपनी तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन को अपना सहारा बना रहे हैं। ऐसे में हर किसी को फटाफट लोन चाहिए जिस कारण इंस्टेंट लोन का प्रचलन बढ़ गया है। दरअसल, आज कल इंस्टेंट लोन ऐप के जरिए लोगों को आसानी से कर्ज दिया जा रहा है। इसके अलावा रोजाना स्मार्ट फोन यूजर्स को मैसेज और ईमेल के जरिए आसान और सस्ते पर्सनल लोन की जानकारियां भेजी जा रही है। वहीं कंपनियां सस्ते में लोन देने का दावा कर रही हैं। हालांकि, कुछ ऐप सही है तो कुछ फर्जी भी होते हैं। इसी कड़ी में बीते कुछ दिनों से लूटने वाली ऐप की कई घटनाएं सामने आई है। ऐसे में इंस्टेंट लोन ऐप के जरिए धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद इन ऐप्स को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

इंस्टेंट लोन ऐप क्या है ?

इंस्टेंट लोन ऐप ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके जरिए आप तुरंत लोन ले सकते हैं।  भारत में अनेक बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां हैं, जो ग्राहकों को इंस्टेंट लोन प्रदान कर रही हैं। इसके तहत, बहुत कम समय में लोन प्राप्त किया जा सकता हैं। दरअसल, इंस्टेंट लोन एप के जरिए लोन लेने में ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है। इसके लिए बस ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होता है और मिनटों में पैसा आपके खाते में पहुंच जाता है। लेकिन इसके साथ कई बड़ी परेशानियां और भी है।

लोन देने वाला App सही या फर्जी, ऐसे करें पता?

– इंस्टेंट लोन ऐप डाउनलोड करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि वह ऐप सही है या फर्जी है। दरअसल, कई बार यूजर्स फेक ऐप के चक्कर में फंस जाते हैं और बाद में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जब भी कोई लोन ऐप डाउनलोड करें तो उसकी रेटिंग, रिव्यू जरूर पढ़ ले। ऐप स्टोर पर आपको ये सभी जानकारी मिल जाती है जिससे ऐप के बारे में डिटेल में पता चल जाएगा।

– इंस्टेंट लोन ऐप को कौन सी कंपनी चला रही है और उसे किसने डेवलप किया है। इस तरह की जानकारी अगर ठीक-ठीक मिलती है। कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड सही पाते हैं, तभी उस ऐप को डाउनलोड करें।

– इसके अलावा, यह चेक करना भी जरूरी है कि लोन ऐप के साथ कोई बैंक जुड़ा है या नहीं। गूगल पॉलिसी साफ कहती है कि किसी भी लोन ऐप के साथ अनिवार्य तौर पर कोई न कोई NBFC जरूर जुड़ा होना चाहिए। अगर कोई बैंक ऐप के साथ नहीं जुड़ा है तो उससे सावधान हो जाएं. फर्जी ऐप यूजर से कई तरह की जानकारी मांगते हैं। यह जानकारी यूजर के परमिशन के द्वारा दी जाती है। बताया जाता है कि अच्छा ऐप वही होता है जो यूजर से कम के कम परमिशन मांगता है।

– सही इंस्टेंट लोन ऐप यूजर को लोन देने से पहले अपनी पूरी जानकारी देगा। ये सभी काम पारदर्शिता के साथ किए जाते हैं। जबकि, फर्जी ऐप के साथ यह सुविधा नहीं मिलती।