Hindi News

indianarrative

सस्ता नहीं बल्कि बेहद महंगा हैं JioPhone Next, EMI के नाम पर 15000 रुपये से ऐंठ रही रिलांयस

courtesy google

जियो फोन नेक्स्ट भारत में लॉन्च हो चुका हैं। इस साल की शुरुआत में रिलायंस कंपनी ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में पहली बार स्मार्टफोन 'जियोफोन नेक्स्ट' की घोषणा कर दी ती। कहा जा रहा हैं कि जियोफोन नेक्स्ट को खरीदने के लिए सिर्फ 1,999 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। इस ऑफर के साथ कई नियम और शर्तें भी आपको माननी होंगी। ये नियम और शर्ते क्या हैं, अगर आपने इनको जान लिया तो यकीनन आप इस फोन को लेना बिल्कुल भी पसंद नगीं करेंगे। नियम और शर्तों के मुताबिक, ये फोन आपको ईएमआई पर 15,700 रुपये तक का पड़ेगा।

जियोफोन नेक्स्ट की कीमत वास्तव में 6,499 रुपये है और इस कीमत में माइक्रोमैक्स, आईटेल, सैमसंग, नोकिया जैसे ब्रांड्स के कई सस्ते एंड्रॉइड फोन उपलब्ध हैं। रिलायंस जियो उपभोक्ताओं के लिए ईएमआई विकल्पों और बंडल डेटा ऑफर के साथ जियोफोन नेक्स्ट खरीदना आसान बना रहा है। जियो उन उपभोक्ताओं के लिए चार ईएमआई प्लान पेश कर रहा है जो जियोफोन नेक्स्ट खरीदने की योजना बना रहे हैं। ये ईएमआई प्लान डेटा और कॉलिंग बेनिफिट के साथ आते हैं।

 

इन प्लान्स को चार हिस्सों में बांटा गया है-

Always on plan- यह 24 महीने के लिए 300 रुपये प्रति माह या 18 महीने के लिए 350 रुपये प्रति माह पर आता है। यानी अगर आप ये दो प्लान चुनते हैं, तो JioPhone नेक्स्ट की कुल कीमत क्रमश: 9700 रुपये और 8800 रुपये हो जाएगी।

Large plan- यह 24 महीने के लिए 450 रुपये प्रति माह या 18 महीने के लिए 500 रुपये प्रति माह पर आता है। यानी अगर आप ये दो प्लान चुनते हैं, तो JioPhone नेक्स्ट की कुल कीमत क्रमश: 13300 रुपये और 11500 रुपये हो जाएगी।

XL plan- यह प्लान 24 महीने के लिए 500 रुपये प्रति माह या 18 महीने के लिए 550 रुपये प्रति माह पर आता है। यानी अगर आप ये दो प्लान चुनते हैं, तो JioPhone नेक्स्ट की कुल कीमत क्रमश: 14500 रुपये और 12400 रुपये हो जाएगी।

XXL plan- यह प्लान 24 महीने के लिए 550 रुपये प्रति माह या 18 महीने के लिए 600 रुपये प्रति माह पर आता है। यानी अगर आप ये दो प्लान चुनते हैं, तो JioPhone नेक्स्ट की कुल कीमत क्रमश: 15,700 रुपये और 13,300 रुपये