Hindi News

indianarrative

करवा चौथ सिर्फ इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा,मिलेगा अखंड सौभाग्वती का वरदान

Karwa Chauth 2022 kab hai

हिन्दू धर्म में करवा चौथ (karva chauth) के व्रत को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह पर्व हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। करवा चौथ का दिन और संकष्टी चतुर्थी, जो कि भगवान गणेश के लिए उपवास करने का दिन होता है, एक ही दिन आता है। इसी दिन विवाहित महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। शादीशुदा महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा करती हैं। करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर को है या 14 अक्टूबर? इस साल करवा चौथ व्रत की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में कुछ बातों को ध्यान में रख करके सही करवा चौथ व्रत की सही तारीख जान सकते हैं।

करवा चौथ 2022 सही तारीख

पंचांग के अनुसार, हर साल करवा चौथ व्रत कार्तिक मा​ह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखते हैं और उसमें भी इस बात का ध्यान रखा जाता है ​कि चतुर्थी तिथि में ही चंद्रोदय हो। करवा चौथ का व्रत बिना चंद्रमा की पूजा किए पूर्ण नहीं हो सकता है क्योंकि चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रती महिलाएं पारण करती हैं। इस आधार पर देखा जाए तो इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 13 अक्टूबर को देर रात 01:59 बजे हो रहा है और चतुर्थी तिथि 14 अक्टूबर को तड़के 03:08 एएम पर समाप्त हो रही है।

ये भी पढ़े: करवाचौथ पर राशि के अनुसार पत्नी को दे ये गिफ्ट,जीवन में रहेगी खुशहाली

ऐसे में करवा चौथ व्रत के लिए उदया तिथि 13 अक्टूबर को है और इस दिन रात्रि में चतुर्थी तिथि में ही चंद्रोदय हो रहा है। इस वजह से इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाना श्रेष्ठ है। इस दिन ही आप यह व्रत रखें। 14 अक्टूबर को सूर्योदय पूर्व ही चतुर्थी तिथि समाप्त हो जा रही है, ऐसे में 14 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत रखने का कोई औचित्य नहीं है।

करवा चौथ 2022 पूजा मुहूर्त
पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकी 54 मिनट से शाम 07 बजकर 09 मिनट तक है।

चौथ के दिन चंद्रोदय रात 08:09 बजे होगा। इस समय चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा और इसके साथ ही पति के हाथों पानी पीकर व्रत को पूरा किया जाएगा।