Hindi News

indianarrative

अपनी ही Seltos के छक्के छुड़ाने वाली ये कार नए अवतार में लॉन्च, फीचर्स भी हैं चकाचक

KIA sonet

किआ इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर कार सोनेट का नया ऑरोक्स एडिशन अब लॉन्च कर दिया है। ये HTX एडिशन पर बेस्ड है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट करके लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.85 लाख रुपए है। किआ सोनेट (Kia Seltos) ऑरोच्स एडिशन में टेंजेरीन एक्सेंट के साथ ऑरोच फ्रंट, रियर और साइड स्किड प्लेट दी है। यह एक इलेक्ट्रिक सनरूफ से भी लैस है। इसमें किआ सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल मिलती है। इसे 4 कलर ऑप्शन ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल में खरीद पाएंगे।

सोनेट ऑरोक्स एडिशन के फीचर्स

सोनेट ऑरोक्स एडिशन के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ऑरोक्स निशान के साथ एक ब्लैक-आउट ग्रिल और 16-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील दिया गया है। इसमें क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप के साथ हार्टबीट LED टेल लैंप भी मिलते हैं जिसमें हार्टबीट LED DRLs भी दिए हैं। किआ सोनेट ऑरोच्स एडिशन के अंदर बेज और ब्लैक टू टोन में सिल्वर स्टिचिंग के साथ सेमी लेदरेट सीट्स हैं। किआ सोनेट ऑरोच्स एडिशन में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है।

ऑडियो आउटपुट के लिए कार में दो ट्वीटर के साथ चार स्पीकर सिस्टम दिया है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए सोनेट ऑरोच्स एडिशन में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ब्रेक असिस्ट, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), HAC (हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनजमेंट) के साथ एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम और चार एयरबैग दिए हैं। इसे 4 कलर ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल में खरीद पाएंगे।

सोनेट ऑरोक्स एडिशन का इंजन

किआ सोनेट ऑरोच्स एडिशन के चार ट्रिम मिलेंगे। जिसमें G1.0 T-GDi 6iMT, G1.0 T-GDi 7DCT, 1.5L CRDi VGT 6iMT 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ और 1.5L CRDi VGT 6AT 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ शामिल हैं। इसका पेट्रोल इंजन 118bhp का मैक्सिमम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।