अगर आप बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। आपके लिए दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक बेस्ट रहेगी। अगर आपने इस बाइक को खरीदने में जरा भी देरी की तो बाद में आपको इस बाइक के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा था कि उसके स्कूटर्स और मोटरसाइकिलें 4 जनवरी 2022 से देशभर में महंगी हो जाएंगी।
कंपनी ने अपन दोपहिया वाहनों पर करीब 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर रही है। ऐसे में अब 4 जनवरी के कुछ ही दिन बचे हैं. कंपनी के वाहन महंगे हो गए तो आपको फिर इनके लिए बढ़ी हुई कीमत ही चुकानी होगी। हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने एक प्रेस रिलीज में कहा था कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
आपको बता दें कि कंपनी यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई है। गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प ने छह महीने में तीसरी बार अपने दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ाई है। घरेलू दोपहिया प्रमुख कंपनी ने इस साल एक जुलाई को अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की कीमतों में 3,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद 30 सितंबर को फिर से कीमतों में इजाफा किया गया था। दूसरी बार में भी कंपनी ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमत 3,000 रुपये तक बढ़ाई थी।