Hindi News

indianarrative

नवंबर में लगेंगे जोर के झटके, होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, जो जेब और जिंदगी दोनों पर डालेंगे प्रभाव

courtesy google

सोमवार से नवंबर का महीना शुरू हो जाएगा। इस दौरान कई ऐसे बदलाव होंगे जिनका आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। अगले महीने से यानी 1 नवंबर से देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं नवबंर से होने वाले बड़े बदलाव-

रसोई गैस महंगी- नवंबर के पहले सप्ताह में एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है।

पेंशनर्स के लिए राहत- एक नवंबर से एसबीआई एक नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत पेंशनर्स को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना होगा। अब कोई भी पेंशनभोगी वीडियो कॉल के जरिए अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेगा।

बैंकिंग नियमों में बदलाव- बैंकों को अपना पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी शुरुआत की है। अगले महीने से निर्धारित सीमा से अधिक बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा। 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपये चुकाने होंगे। खाताधारकों के लिए तीन गुना तक जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन अगर ग्राहक चौथी बार पैसा जमा करते हैं, तो उन्हें 40 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं जनधन खाताधारकों को इसमें कुछ राहत मिली है, उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, बल्कि निकासी पर 100 रुपये देने होंगे।

घर जाना होगा आसान- दिवाली और छठ त्योहार को देखते हुए रेलवे ने कई नई स्पेशल ट्रेन शुरू की है। कुछ ट्रेनों का संचालन नवंबर महीने में अलग-अलग तारीखों पर शुरू होगा। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग रूट से चलेंगी। इनका रूट मुख्यतौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश केंद्रित होगा।

व्हाटसऐप यूजर्स के लिए खबर- मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप एक नवंबर से कई स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा। अगर आपका फोन आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो व्हाट्सऐप चलना बंद हो सकता है। इन फोन में Apple से सैमसंग और सोनी जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।