Hindi News

indianarrative

देश की पहली पसंद बनी Mahindra की ये SUV, आधे घंटे में बुक हुई 1 लाख से ज्यादा- देखें खासियत

देश की पहली पसंद बनी Mahindra की ये SUV

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इन दिनों घरेलू मार्केट में जमकर धमाल मचा रही है। हाल ही में कई ने अपनी XUV 700लॉन्च की थी, जिसके वेटिंग पीरिएड इस वक्त 22महीने से भी ज्यादा चल रही है। इसके बाद कंपनी ने अपनी दमदार महिंद्रा स्कॉर्पिया का नया वर्जन स्कॉर्पियो-एन लॉन्च किया है। जो इस वक्त मार्केट में धूम मचा रही है। काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे इस कार को जमकर लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है। सिर्फ आधे घंटे में इसे 1लाख से ज्यादा बुकिंग मिली है। इसमें कई सारी ऐसी खूबियां हैं जो इस एसयूवी को खास बनाती हैं। आईए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में।

फीचर्स- महिंद्रा स्कॉर्पियो N में कंपनी ने एक से बढ़कर एक नए फीचर्स दिए हैं। इसमें कंपनी ने पूरी तरह से डिजिटल कंसोल इंस्ट्रूमेंट दिया है। इसमें कंपनी ने बड़े साइज वाला 8इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। ये डिजिटल कंसोल इंस्ट्रूमेंट कार के इंटीरियर को एक अलग ही लुक देता है।

सीटिंग अरेंजमेंट– महिंद्रा ने स्कॉर्पियो में दो तरह के सीटिंग अरेंजमेंट के ऑप्शन दिए हैं। इनमें कैप्टन सीट का ऑप्शन दिया है। आप अपनी पसंद से सीटिंग ऑप्शन चुन सकते हैं। जैसे आप तीनों सीट फ्रंट फेसिंग चाहते हैं या पुराने स्टाइल वाली थर्ड रॉ सीट, ये आपकी पसंद पर डिपेंड करता है। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए ध्यान रखा है कि पीछे की सीट पर जाने के लिए उन्हें सेकेंड वाली सीट को नहीं फोल्ड करना होगा, तीसरी सीट के लिए अलग से स्पेस मिलेगा।

स्टाइलिश डिजाइन– पुरानी स्कॉर्पियों के मुकाबली नई स्कॉर्पियों की डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। एलईडी हेडलैम्पस, सुदंर सी शेप वाले डीआरएल, साथ ही कंपनी ने इस स्कॉर्पियो की बॉडी लाइन कर्व शेप में रखी है। इसकी टेल लाइट सी शेप में होगी।

एक्सटीरियर- नई स्कॉर्पियो में इंटीरियर ही नहीं बल्कि एक्सटीरियर लुक भी काफी आकर्शक है। इसमें कई सारा बदलाव किया गया है। नई ग्रिल का डिजाइन काफी आकर्षक लग रहा है। इसके अलावा महिंद्रा का नया लोगो इसको और दमदार लुक दे रहा है। ये लुक वाइज में काफी हद तक XUV700जैसी लग रही है।

4WD सिस्टम– नई स्कॉर्पियो में कंपनी ने 4X4 का वर्जन भी दिया है। लेकिन ये ऑप्शन वर्जन पेट्रोल नहीं सिर्फ डीजल में मौजूद है। ये 4X4 वर्जन साधारण सड़क, घास, बर्फ, मिट्टी और रेत में भी कामयाब है।