Hindi News

indianarrative

Fried Rice Recipe: रात के बचे हुए चावल से घर पर ही बनाये बाजार जैसे ‘फ्राइड राइस’, जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Fried Rice recipe

बहुत बार ऐसा होता है जब रात को बनाए हुए चावल अक्सर बच जाते हैं। सुबह होने पर महिलाएं हमेशा इस सोच में पड़ जाती है कि इन गाय को खिला दे या ऐसा बचे हुए चावलों का क्या बनाया जाए और कैसे बनाया जाए? तो बस अब आपके इन सवालों के जवाब के साथ आज हम आपके लिए लेकर आए है एख शानदार डिश। रात के बचे हुए चावल अब आपको फेंकने या देने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। तो चलिए शुरू करते है बचे हुए चावलों से बनने वाले फ्राइड राइस की रेसिपी की।

बता दें, फ्राइड राइस को बनाना काफी आसान है। कई जगह इसे कड़ाई में तो कहीं इसे तवे पर भी फ्राई किया जाता है। ये कम मेहनत में जल्दी बनने वाले रेसिपी है। जिसे बड़े और बच्चें दोनों ही बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। फ्राइड राइस बनाने के लिए पहले हमें चाहिए सामग्री।

इस डिश को बनाने के लिए सामग्री

1कप उबला हुआ चावल

1कटा हुआ प्याज

1कप सेम

1कप गाजर

स्वाद अनुसार नमक

आधा चम्मच अदरक-लहसुन कसा हुआ

1/2छोटा चम्मच चिली पाउडर

1/2छोटा चम्मच चिली फ्लैक्स

1/2छोटा चम्मच सिरका

1छोटा चम्मच टमाटर सॉस

कटा हुआ हरा धनिया

ये भी पढ़े: Paneer Hyderabadi: हैदराबादी पनीर ट्राई करो, बिरियानी भूल जाओगे, कैसे बनाएं – यहां देखें

फ्राइड राइस की बनाने की विधि

सबसे पहले एक पैन या कड़ाई लेकर उसमें तेल डालकर उसे गर्म करें । तेल के गर्म होने के बाद इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डाले, थोड़ा भुन जाने के बाद इसमें बारीक कटे प्याज डालकर उसे हल्का पकने तक भूने। प्याज के भून जाने के बाद इसमें कटे हुए गाजर बींस डाल कर दो से 3 मिनट तक उसे भूने। अब इसमें नमक मिर्ची पाउडर चिल्ली फ्लेक्स फ्राइड राइस मसाला केचप और विनेगर डालें अब सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें। मसालों के पकने के बाद अब इसमें रात का बचा हुआ चावल मिलाए और ढक्कन बंद करके एक या 2 मिनट के लिए इसे पकने दें । थोड़ी देर में इसे अच्छे घुमाए। ताकि मसाले अच्छे से चावल में घुल जाए। आखिर में कटा हुआ हरा धनिया डालकर इसे सर्व करें।