एमजी मोटर इंडिया ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल एस्टर की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। दिल्ली में एस्टर की एडीएएस टेक के साथ शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 15.78 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 17.38 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने बताया कि नई 1.5-लीटर पेट्रोल CVT Savvy वेरिएंट की कीमत 15.78 लाख रुपये है, जबकि 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल AT Savvy वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये है। कार के नए टॉप-स्पेक Savvy वेरिएंट की कीमत इसके सेकेंड-टॉप Sharp वेरिएंट से 80,000 रुपये ज्यादा है।
एमजी मोटर को एस्टर के लिए काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। आलम ये हैं कि लोग धड़ाधड़ बुकिंग करा रहे हैं। 21 अक्टूबर की सुबह एमजी एसयूवी एस्टर की बुकिंग शुरु की गई और 20 मिनट के अंदर 5000 बुकिंग मिल गई। कंपनी को महज 20 मिनट में पूरे साल के लिए बुकिंग मिल गई। कंपनी ने इस साल के आखिर तक 5000 व्हीकल्स ग्राहकों को डिलिवर करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने बताया है कि अभी साल 2022 के लिए बुकिंग खुली हुई है।आपको बता दें कि एमजी मोटर इंडिया की मिड साइज एसयूवी एस्टर की शुरुआती कीमत 9.78 लाख रुपये है।
कंपनी ने चार अलग-अलग वेरिएंट में एस्टर को लॉन्च किए थे, जिसमें स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प शामिल हैं। एसयूवी एस्टर कंपनी के ग्लोबल प्लेटफॉर्म जेडएस पर आधारित है। इसमें ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। एक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन, जिसमें सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। ये 140ps की पावर जेनरेट करता है, दूसरा, VTi टेक पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑठ-स्पीड सीवीटी के साथ आता 110ps की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट शामिल हैं।