Hindi News

indianarrative

MG Astor ने मचाया धमाल, 20 मिनट से भी कम समय में बिकी 5,000 कारें- देखिए क्या है कीमत

MG के इस SUV की बढ़ी बिक्री

भारतीय बाजार में MG मोटर्स को आए अभी 2साल भी पूरे नहीं हुए कि कंपनी ने अपनी अगल ही पहचान बना ली है। घरेलू बाजार में एमजी के वाहनों की भारी डिमांड है। SUV वाहनों को MG ने जबरदस्त टक्कर दिया है। अब कंपनी ने एक कार ने 20मिनट से भी कम समय में रिकॉर्ड तोड़ गाड़ियां बेच दी है।

भारत में MG मोटर्स की चुनिंदा ही गाड़ियां हैं और अब इस कड़ी में MG Astor SUV भी शामिल हो गई है इस SUV कार की इस साल के लिए सेल पूरी हो चुकी है। कंपनी ने अपने वेबसाइट पर एमजी एस्टोर बुकिंग 2021के लिए बेची गई फ्लैश होने में आधे घंटे से भी कम समय लगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि आज सुबह 5000यूनिट्स की बिक्री की गई। इस एसयूवी कार की पहली बैच की डिलीवरी नवंबर से शुरू होने वाली है।

एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा कि, ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं, हालांकि, इंडस्ट्री जिस ग्लोबल चिप संकट से गुजर रही है, उसे देखते हुए हम इस साल केवल लिमिटेड संख्या में कारों की सप्लाई कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि अगले साल की पहली तिमाही से सप्लाई बेहतर हो जाएगी।

बताते चलें कि, एमजी मोटर ने इस महीने की शुरुआत में Astor SUV को लॉन्च किया है जिसकी टक्कर हुंडई की क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी मिड-साइज एसयूवी से है। इसकी शुरुआती कीमत 9.78लाख रुपए रखी है, इसमें चार वेरिएंट मिलेंगे। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में कई ए़डवांस फीचर्स दिए हैं।

MG Astor का शार्प (O) वेरिएंट दो इंजनों के ऑप्शन के साथ आएगा, जिसमें 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, एक वीटीआई-टेक सीवीटी ट्रांसमिशन और 1.3-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। टॉप-स्पेक ट्रिम की कीमत 15.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 17.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर के लिए वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, स्पीड असिस्ट आदि दिए गए हैं।