Hindi News

indianarrative

Chawal Ke Upay: पलभर में किस्मत चमका सकता है चावल का ये अचूक टोटका, बस करें ये छोटा सा काम

Chawal Ke Upay

हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान चावल का विशेष प्रयोग किया जाता है, जिसे बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि बिना चावल के देवी-देवता पूजा स्वीकार नहीं करते हैं। क्या आपको पता है कि चावल का इस्तेमाल सिर्फ पूजा में नहीं बल्कि कुछ टोटकों में भी किया जाता है।  ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक जीवन में कई बार ग्रह संबंधी बाधाओं के कारण धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  ऐसे में इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चावल के कुछ उपायों को आजमाकर ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में….

चावल के टोटके

-पूर्णिमा के दिन चावल की खीर बनाएं और चंद्र देव को इसका भोग लगाएं। ऐसा करने से चंद्र देव प्रसन्न होंगे और धन समेत कई लाभ मिलेंगे।

-गुरुवार के दिन मीठे पीले चावल केसर डाल कर बनाएं। ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं। माता लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होती।

-अगर आपके पास रुपया आता है,पर टिकता नहीं, तो एक लाल कपड़े में चावल के 7साबुत दाने लपेट कर अपने पर्स में  रख लें। इससे आपके पास धन ठहरने लगेगा।

ये भी पढ़े: Vastu Tips: सावन महीने में तुलसी के साथ बस लगा लें ये पौधा, घर में होगी पैसों की जमकर बारिश

-रोज सुबह ठकर एक मुट्ठी चावल किसी सरोवर या तालाब में बहाएं, जहां पर मछलियां हों।इसके बाद अपने ईष्‍ट देव को याद करें और अपने कष्‍टों के निवारण हेतु प्रार्थना करें। ऐसा करने से धन की प्राप्‍ति होगी।

-घर में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए घर की महिला सदस्य से शुक्रवार के दिन किसी अन्य महिला को दान में चावल दिलवाएं। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

-अगर आप पितृ दोष को दूर करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पके हुए चावल और कड़ी का भंडारा करें।

-सूर्य दोष दूर करने के लिए चावल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इसे सूर्य देव को समर्पित करें।