Tata Tiago Electric: दुनियाभर की वाहन मार्केट में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में तेजी से काम किया जा रहा है। इसके पीछे वजह है तेल की बढ़ती कीमतें और पर्यावरण। जिसके चलते दुनिया अब इलेक्ट्रिक वहानों को अपनाने लगी है। भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर डिमांड देखने को मिल रही है। यहां भी दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ईवी वाहनों के निर्माण में कूद पड़ी हैं। लेकिन, सबसे पहले देश की दिग्गज वहान निर्माता कंपनी टाटा ने बाजी मारी है। टाटा ने नेक्सॉन के साथ ही टीगोर ईवी सेल कर रही है। अब कंपनी इस महीने में अपनी एक और ईवी वाहन पेश करने जा रही है। जो टाटा टियागो (Tata Tiago Electric) है। कंपनी ने वर्ल्ड EV डे 2022 के मौके पर बताया कि वो टाटा टियोगा EV (Tata Tiago Electric) इसी महीने के आखिर तक लॉन्च कर देगी।
यह भी पढ़ें- विदेशी कारों की होगी छुट्टी! अगले पांच सालों में सड़कों पर नजर आएंगी सिर्फ इस देशी कंपनी की Electric Car
ये टाटा की इलेक्ट्रिक कारों में तीसरा मॉडल होगा। कंपनी की टाटा नेक्सन EV और टाटा टिगोर EV बाजार में पहले से मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 12.5 लाख रुपए से कम हो सकती है। वहीं, इसकी सिंगल चार्ज में रेंज करीब 250Km तक होगी। बता दें कि भारत की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक भी होगी। खबर है कि, टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को लाने के बाद कंपनी इस महीने के आखिर तक अल्ट्रोज का भी ईवी मॉडल पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें- New Electric Car के लिए हो जांए रेडी- सिंगल चार्ज में जाएगी 418 किलोमीटर, कीमत भी कोई ज्यादा नहीं
अल्ट्रोज के ईवी मॉडल को कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पेश किया था। बाजार में नेक्सन EV को मिली अच्छी सफलता के बाद कंपनी अपनी अन्य कारों को ईवी सेगमेंट में लॉन्च करने को लेकर पूरी प्लानिंग कर चुकी है। बता दें कि, टाटा मोटर्स ने अगले 5 सालों में बैटरी से चलने वाले 10 इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का टारगेट बनया है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्र ने वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर कहा कि ये हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम टियागो ईवी के साथ अपने ईवी सेगमेंट के विस्तार का एलान कर रहे हैं। कंपनी आने वाले हफ्तों में टियागो ईवी की कीमत और दूसरी डिटेल को जारी करने की योजना बना रही है। टाटा की नेक्सन EV और टिगोर EV की 40,000 से अधिक कारें दौड़ रही हैं। कंपनी का कहना है कि, हम भारत को दुनिया का इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनाना चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि, वो सरकार के सपने को साकार करना चाहती है जो 2030 तक देश की सड़कों पर दौड़ने वाली 30 फीसदी गाड़ियां इलेक्ट्रिक व्हीकल हों। इसके साथ ही टाटा मोटर्स का कहना है कि, भारत में EV मार्केट में हमारा अहम रोल है। EV मार्केट में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 88% है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…