अमीर बनना अब बेहद आसान हो गया हैं। अगर आपके पास पुराने करेंसी हैं, तो आप रातोंरात लखपित बन सकते हैं। पुराने नोट और सिक्के जो आपको बेकार लगते हैं, वहीं आपको मालामाल कर सकते हैं। दरअसल, कई लोग ऐसे हैं जो पुराने और एंटीक सिक्कों का कलेक्शन रखते हैं। ये लोग पुराने सिक्कों के लिए मुंह मांगी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं। अगर आपके पास भी पुराने नोट या सिक्के हैं, तो आप इन्हें क्विकर पर बेच सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किन सिक्कों की कीमत क्विकर पर कितने लाख रुपए हैं।
यह भी पढ़ें- PNB में खुलवाएं Salary Account, फ्री में 3 लाख रुपए का मिलेगा फायदा, जानिए कैसे?
25 पैसे के 10 सिक्के की कीमत 11.10 लाख रुपये हैं। ये सिक्के 1961, 1962 और 1963 के होने चाहिए।
2 रुपये के सिक्के की कीमत साढ़े 3 लाख रुपए हैं। ये सिक्का 1993 का होना चाहिए। जिसपर स्मॉल फैमली हैप्पी फैमली बना हो या फिर 2003 में इंडियन रेलवे पर जारी किया गया हो।
5 रुपये के सिक्के की कीमत 2.70 लाख रुपये हैं। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेद्र प्रसाद के लिए जारी 5 रुपये का सिक्का क्विकर पर 2.70 लाख रुपये में बेचा जा रहा है।
10 पैसे के सिक्के की कीमत 2 लाख रुपये हैं। ये सिक्का 1974 का होना चाहिए, तभी आपको 2 लाख रुपये मिलेंगे।
25 पैसे के सिक्के की कीमत डेढ़ लाख रुपए हैं। ये सिक्का 1990 का हो और अच्छी हालत में हो।