Hindi News

indianarrative

इस लग्जरी कार के दिवाने है पाकिस्तान के लोग, भारत में अभी तक नहीं हुई हैं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

courtesy google

पाकिस्तान की सड़कों पर भी आपको कई लग्जरी गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आ जाएंगी। कई ऐसी गाड़ियां है, जो पाकिस्तान में लॉन्च हुई है, लेकिन भारत में नहीं। इनमें से एक है, 'सुजुकी एपीवी'….  सुजुकी एपीवी का पाकिस्तानी लोगों की पहली पंसद है। ये कार एक ऑल पर्पस फैमेली वैन है, जो काफी स्पेशियस और किफायती है। अपने साइज के हिसाब से सुजुकी एपीवी में पैसेंजर्स और सामान के काफी स्पेस है। यह एक 8 सीटर कार है। अपने फ्लैट फर्श शेप के कारण इसमें पीछे बैठे यात्रियों के लिए पर्याप्त लेग स्पेस दिया गया है।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 10 साल बाद फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महायुद्ध? देखें PCB का 'सीरीज' प्लान

इस शानदार कार में बोल्ड ग्रिल, शार्प-एंगल्ड स्प्लिट हेडलैंप, स्पोर्टी बंपर, फ्लोटिंग रूफ लुक और वर्टिकल टेललैंप्स हैं। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 91bhp और 126 Nm टार्क जनरेट करती है। पाकिस्तान में इसकी कीमत 4675000 रुपए (पीकेआर) है। वहां पर इसे 93074 रुपे (पीकेआर) की महीने की ईएमआई पर बुक किया जा सकता है। इसके अलावा, पाकिस्तान में सुजुकी वैगनआर की बात करें तो यह वहां पिछले कई सालों से सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक रही है। यह पाकिस्तान में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है।

यह भी पढ़ें- Rolls-Royce Motor Cars ने तोड़ा 117 साल का रिकॉर्ड, कोरोना काल में हासिल किया जबरदस्त मुकाम

वैगनआर की 2021 के दौरान 12,659 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिससे यह पाकिस्तान में सबसे अधिक बिकने वाले व्हीकल में से एक बन गया। पाकिस्तान में वैगनआर की कीमत 17.6 लाख (पीकेआर) से 20.2 लाख (पीकेआर) के बीच है। पाकिस्तान में बिकने वाली वैगनआर की कीमत भारत में बिकने वाली वैगनआर से बहुत ज्यादा है। भारत में वैगनआर की कीमत 4.93 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।