सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की परवरिश को लेकर चिंता में रहते है। माता-पिता होने की तौर पर सभी को डर लगता हैं कि परवरिश में अगर गलती से कोई चूक हो जाए तो बच्चे पर गलत असर पड़ता है। अगर आप भी बच्चों को लेकर इसी तरह की चिंता में रहते है तो आप केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से सीख ले सकते है। बाकी पेरेंट्स की तरह स्मृति भी अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को ट्रोल किया गया था।
आपको बता दें कि कुछ साल पहले स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो को स्मृति ने तुरंत डिलीट कर दिया क्योंकि उनकी बेटी को उसके स्कूल के क्लासमेट चिढ़ा रहे थे और उस फोटो को शर्मिंदगी बता रहे थे। पहले तो बेटी की शिकायत पर स्मृति ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया लेकिन फिर उन्होंने दोबारा इस फोटो को एक प्यारे से मैसेज के साथ डाला। स्मृति ने लिखा था 'कल मैंने अपनी बेटी की फोटो डिलीट कर दी क्योंकि उसकी क्लास का एक इडियट उसे बुली कर रहा था। वो मेरी बेटी को उसके लुक्स को लेकर चिढ़ा रहा था कि वो अपनी मां के इंस्टाग्राम की पोस्ट में कैसी दिख रही है।'
स्मृति क बेटी जोइश ने कहा कि उसके क्लासमेट उसके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं। बेटी को रोते देख पहले तो स्मृति ने फोटो को डिलीट कर दिया लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि वो ऐसे चुप नहीं बैठ सकती हैं। उन्होंने सोचा कि पेरेंट होने के नाते, ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो अपनी बेटी के लिए एक सही उदाहरण सैट करें। स्मृति ने कहा कि फोटो डिलीट करने का मतलब है कि वो बच्चों को बुली करने की आदत को बढ़ावा दे रही हैं। स्मृति ने ट्रोलर्स का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी कराटे में ब्लैक बेल्ट ले चुकी है, वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल लिया है। वो बहुत खूबसूरत है और मुझे उससे बहुत प्यार है।