Hindi News

indianarrative

स्मृति ईरानी फिर आएंगी छोटे पर्दे पर नजर, टीवी पर ऑनएयर देगा ये सीरियल

courtesy google

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राजनीति में अपना मजबूत कदम जमाया हुआ है। स्मृति ईरानी ने टीवी की दुनिया से शोहरत हासिल की थी। उन्होंने घर-घर में 'तुलसी' नाम से अपनी पहचान बनायी और अब 13 साल बाद फिर से स्मृति छोटे पर्दे पर नजर आने वाली है। 23 मार्च 1976 में दिल्ली के मध्यवर्गीय परिवार जन्मी स्मृति ईरानी अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। परिवार की आर्थिक सहायता के लिए स्मृति ने दसवीं क्लास के बाद ही काम करना शुरू कर दिया था। शुरूआत में उन्होंने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बेचने का काम किया। उन्हें इसके बदले दिन में 200 रुपए मिलते थे।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस पते पर भेज दें अपना बायोडाटा 

लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। 1998 में स्मृति ने 'मिस इंडियां' प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन वो फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं। लेकिन स्मृति ने हार नहीं मानी और मुंबई जाकर अपने सपनों को पूरा करने का ठान लिया। मुंबई में शुरुआती दिनों में स्मृति को काफी संघर्ष करना पड़ा। खर्चा चलाने के लिए स्मृति ने मैकडॉन्लड्स में भी काम किया। इस दौरान वो ऑडिशन देती रहती थी। स्मृति ईरानी ने मशहूर अभिनेत्री नीलम कोठारी को रिप्लेस कर 'ओह ला ला ला' शो को होस्ट किया। लेकिन असली पहचान उन्हें एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली।

यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन सीमा पर तैनात कुछ सैन्य बलों को बुलाया वापस, क्या सुलझ गया विवाद? देखें रिपोर्ट 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ईरानी ने तुलसी का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। अपने इस किरदार से स्मृति ईरानी ने कई अवॉर्ड्स हासिल कर लिए। उनका ये किरदार अब 8 साल बाद फिर से देखने को मिलेगा। सीरियल साल 2000 में शुरू होकर 2008 तक चला था। स्टार प्लस पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर से शुरू हो रहा है। एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया और इसमें उन्होंने स्मृति ईरानी और रोनित रॉय को टैग भी किया। 

यह भी पढ़ें- नुसरत जहां ने खोई शर्म-लिहाज! यश दासगुप्ता को सरेआम किया Kiss, तस्वीरें हो रही वायरल

एकता ने प्रोमो शेयर करके लिखा- 'इस प्रोमो की एक झलक देख कर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं। आज जब मैं पीछे देखती हूं तो हर याद, हर लमहा जिसने इस शो को इतना प्यारा दिलाया, याद आ जाता है। उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा। बुधवार से हर रोज शाम 5 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।' उन्होंने स्मृति ईरानी, रोनित रॉय, अमर उपाध्याय को टैग करके पूछा है कि इतने सालों बाद ये प्रोमो देखकर कैसा लगा? एकता कपूर के सीरियल ने इसमें काम करने वाले कई लोगों की किस्मत बदली। इस सीरियल में काम करने वाले लोगों दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। कई लोग जो उस वक्त सीरियल नहीं देख पाए, अब फिर से देख सकेंगे।