यूक्रेन संकट पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई है। रूस के हमले करने के खतरे को देखते हुए ज्यादातर देशों ने अपने नागरिकों से यूक्रेन को छोड़ने की अपील की। लेकिन इन सब के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी मिल रही है कि सीमा पर से रूसी सैनिक वापस लौट रहे है। रूस जहां सीमा पर सैन्य शक्ति को बढ़ा रहा था, लेकिन अब उन्होंने अपने कुछ सैनिकों को वापस बुला लिया है। जिसके चलते मौजूदा तनाव काफी हद तक कम हो गया है।
BREAKING: Russia's Defense Ministry announces the start of a pullback of some forces, Interfax reports https://t.co/uaSivdGBVY pic.twitter.com/MlyFmE9ffY
— Bloomberg (@business) February 15, 2022
यह भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान को फिर दिखायी उसकी असली औकात! देखता रह गए इमरान खान
रुस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन सीमा के पास तैनात उसके कुछ सैन्य बलों ने अपने-अपने बेस पर लौटना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले रूस ने संकेत दिए है कि वो इस मसले पर पहले बातचीत चाहता है। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने अमेरिका और नाटो के साथ बातचीत करने की बात कही है। यही नहीं, रूस ने सैनिकों द्वारा किए जा रहे युद्ध अभ्यास को रोकने का भी भरोसा दिलाया है। इन सब संकेतों से ये साफ होता है कि जो रूस पहले यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा था, वो अब इस मुद्दे को शांति से सुलझाना चाहता है।
I take the news that Russia announced it begins to withdraw troops from the Ukrainian border with extreme caution. First, let's see if they actually do it. Second, last May Russians said the same, but in fact left most military hardware behind, in order to be able to return fast
— Olga Tokariuk (@olgatokariuk) February 15, 2022
यह भी पढ़ें- नुसरत जहां ने खोई शर्म-लिहाज! यश दासगुप्ता को सरेआम किया Kiss, तस्वीरें हो रही वायरल
आपको बता दें कि पश्चिमी खुफिया अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि 16 फरवरी को रूस यूक्रेन पर हमला करने वाला है। लेकिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके विदेश और रक्षा मंत्रियों ने युद्ध टलने की संभावना व्यक्त की। रूस पश्चिमी देशों से गारंटी चाहता है कि नाटो गठबंधन यूक्रेन और अन्य पूर्व सोवियत देशों को सदस्य नहीं बनाएगा और गठबंधन यूक्रेन में हथियारों की तैनाती रोक देगा। इसके अलावा पूर्वी यूरोप से अपनी सेना वापस ले लेगा। हालांकि, इन मांगों को पश्चिमी देशों ने सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि अभी भी सीमाओं पर रूस ने बड़ी संख्या में टैंक, मिसाइल और जवान तैनात किए हुए हैं वहीं यूक्रेन की सीमा पर भी 1.30 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात हैं।