Hindi News

indianarrative

भारत ने पाकिस्तान को फिर दिखायी उसकी असली औकात! देखता रह गए इमरान खान

courtesy google

पाकिस्तान हमेशा से भारत के खिलाफ हमले की साजिश रचता आया है। फिर चाहे 2008 का मुंबई हमला, 2016 का पठानकोट हमला या फिर  2019 के पुलवामा आतंकी हमला हो… पाकिस्तान हर तरीके से अपनी औकात दिखाता आया है। वहीं भारत भी पाकिस्तान को इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटा है। इस कड़ी में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को सरेआम बेइज्जत किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान पर साफतौर पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केन्द्र है। वो आतंकी संगठनों को पालता-पोषता है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर पर नहीं पड़ेगा काली शक्तियों का परछाया, अगर वास्तु के अनुसार मुख्य द्वार का ऐसे रखेंगे ख्याल

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन के काउंसलर राजेश परिहार ने 'काउंटर टेररिज्म कमेटी' में अपने भाषण की शुरुआत पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए की। परिहार ने कहा- 'दुनिया ने 2008 मुंबई आतंकी हमला, 2016 पठानकोट आतंकी हमला और 2019 पुलवामा आतंकवादी हमले की त्रासदी को झेला है। हम सभी को पता है कि इन हमलों के अपराधी कहां से आए थे।' उन्होंने कहा कि यह 'निराशाजनक' है कि इन कायराना हमलों के पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिला है और इन हमलों के सरगना, साजिश रचने वाले और धन मुहैया कराने वाले आजाद घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें- टल गया युद्ध! यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा रूस, देखें क्या बोले राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन?

संयुक्त राष्ट्र में राजेश परिहार ने आगे कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों को अभी भी देश का समर्थन और मेजबानी मिल रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अल-कायदा के मृत नेता ओसामा बिन लादेन को शहीद बताए जाने का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद का केन्द्र आतंकी संगठनों को पालता-पोषता है जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 150 से ज्यादा संगठनों और व्यक्तियों से जुड़े हैं और उसके नेताओं को, क्रूर आतंकवादियों को शहीद बताता है।