Hindi News

indianarrative

Paytm के नाम से शुरू इस App का किया इस्तेमाल तो जाना पड़ सकता जेल, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

courtesy google

आज देश डिजिटल की और बढ़ रहा है। ऑनलाइन पेमेंट का बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट पर कई ऐप मौजूद है। जिसमें पेटीएम, गूगल पे, फोनपे समेत कई ऐप शामिल है। वैसे ये ऐप सेफ्टी के मामले बेहद भरोसेमंद होते है, लेकिन कुछ जालसाज इसमें भी अपना जुगाड़ बिठाकर फर्जीवाड़ा कर रहे है। इस कड़ी में फर्जी पेटीएम का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो Paytm Spoof जो कि समान उसी जैसी दिखने वाली ऐप है। ये ऐप एक गलत पेमेंट कंफर्मेशन पेज पर पहुंचा देता है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में कोई बीमार हो या फिर पैसों की किल्लत तो तुरंत करें लाल मिर्च का ये आसान उपाय, परिवार होगा खुशहाल 

इस फेक पेटीएम ऐप पेमेंट कंफर्मेशन पेज का उपयोग दुकानदारों को पागल बनाने के लिए कर रहे हैं। इस समय पेटीएम के करीब 23 मिलियन मर्चेंट साथी है और यह कंफर्म करने के लिए कि वे इस प्रकार के धोखे से सुरक्षित रहें। पेटीएम ने बताया कि ऐसे कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके दुकानदार जब कोई कस्टमर पेमेंट करता है तो वह पेमेंट रिसिप्ट को वेरिफाई कर सकता है। पेमेंट रिसिप्ट कंफर्म करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसमें मैसेज नोटिफिकेशन, पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप के जरिए ऐप नोटिफिकेशन में और पेटीएम साउंड बॉक्स शामिल है।

यह भी पढ़ें- Palmistry: अगर हाथ में 'राहु' रेखा तो दांव पर लगी है आपकी जिंदगी, कभी भी हो सकते हो कंगाल

पेटीएम साउंड बॉक्स कई पेमेंट ऑप्शन- पेटीएम वॉलेट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और भीम यूपीआई के जरिए पेटीएम क्यूआर कोड पर पेमेंट का सपोर्ट करता है। ऐसे में फीचर फोन वाले छोटे मर्चेंट को मैसेज कंफर्मेशन पर निर्भर नहीं होना पड़ता है। पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट या दुकानदारों को सिर्फ ग्राहकों के स्क्रीनशॉट पर निर्भर नहीं होना पड़ता है। इससेवह अपना कंफर्मेशन पा सकते हैं। पेटीएम ऐप पर कन्फर्मेशन टिकर पर भी नजर रखनी चाहिए।