Hindi News

indianarrative

सावधान: प्लास्टिक की बोतल खरीदते समय नीचे ये नंबर जरूर देखें! अगर लिखा है 1 तो फौरन फेंक दें

बोतल के नीचे लिखा है PET नंबर

आज के समय में आपको ज्यादा से ज्यादा चीज़ प्लास्टिक में मिल जायेगा। खासतौर पर पानी पीने की बोतल खरीदने जाएं तो आपको सबसे ज्यादा विकल्प प्लास्टिक में ही मिलेंगे। लोग सफर में या कही आते जाते धडल्ले से इन्हें खरीद रहे हैं बिना ये सोचे के समझे की आखिरकार यह उनकी सेहत के लिए कितना बड़ा खतरा है। मगर इस बीच सबसे बड़ा मसला यह भी है कि पता कैसे चले की कौन सा प्लास्टिक सेहत के लिए कितना खतरनाक है और कितना सही है। खैर, आपको इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि, इस बीच आज हम आपको कुछ ऐसे कोड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप यह जान सकेंगे कि आखिर कौन से नंबर कोड की प्लास्टिक की बोतल (plastic bottle) आपको खरीदनी चाहिए और कौन सी नहीं खरीदनी चाहिए।

जाने इन नंबरों का मतलब

पानी की बोतल कही से भी ले, लेकिन इसको यूज करने से पहले कुछ खास बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है। बोतल के ऊपर # 3 या #7 नंबर लिखा है तो इसका मतलब है कि इस प्लास्टिक में हानिकारक तत्व जैसे बीपीए मिला हुआ है। इसको ध्यान से देखने पर आपको डिब्बे के पीछे तिकोने आकार में एक नंबर लिखा दिखेगा। मगर आपको ये खरीदते समय इसी नंबर को देखना और जानना भी है। इसके अलावा अगर आपके प्लास्टिक बोतल के पीछे #1 नंबर लिखा है तो इसका मतलब होता है कि आप इस कंटेनर को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Kitchen Hack: गंदे गैस बर्नर होंगे मिनटों में साफ,सिर्फ एक बार आजमाए Eno का ये नुस्खा

अक्सर ऐसा भी होता है जब आप घर रोजाना बाहर जा रहे है और इस दौरान आप मार्किट से ही पानी की बोतल लेकर पानी पीते है और इस दौरान आप बार-बार इस्तेमाल करने वाले बोतल को खरीदना चाह रहे हैं तो आप देख लें कि बोतल के पीछे #2, #4, #5 की संख्या है या नहीं।दरअसल, इस नंबर वाले प्लास्टिक के बोतल को आप रीयूज कर सकते हैं। इन्हें सुरक्षित माना जाता है।वहीं अगर प्लास्टिक के बोतल पर #3, #6, #7 नंबर लिखा है तो आपको इस तरह के डिब्बों को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

PET या PETE लिखा है तो उसका क्या मतलब है?

कभी ध्यान दिया हो तो घर में यूज होने वाली प्लास्टिक की बोतलें में यही कोड मिलेगा। दरअसल, यह सामान्य स्तर की गुणवत्ता वाली प्लास्टिक होती है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर बोतलों और प्लास्टिक के डिब्बों में होता है। कोल्ड ड्रिंक की हो या पानी की बोतल… यहां तक कि जिन प्लास्टिक के डिब्बों और बोतलों में भरकर आपके घर में ग्रॉसरी का सामान आता है, उनमें भी यही कोड दिखाई देता है। हालांकि, इस कोड वाले बोतल का लंबे वक्त तक यूज करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।