क्राफ्टन की नेक्स्ट-जेनरेशन 'बैटल रॉयल गेम पबजी न्यू स्टेट' को 11 नवंबर यानी कल लॉन्च किया जाएगा। इस गेम को इंप्रूव्ड ग्राफिक्स और गनप्ले के साथ लाया जा रहा है। यही नहीं, गेम में प्लेयर्स को नए मैप्स, रिर्टनिंग गेम मोड्स और यूनिक गेमप्ले एक्सपीरियंस मिलेगा। पबजी न्यू स्टेट को डाउनलोड करने से पहले जान लें कि पबजी न्यू स्टेट एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स की डिवाइस के साथ कम्पैटिबल होगी या नहीं।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की अमीरी का जवाब नहीं… करोड़ों के आलीशान घर में बसेरा, बालकनी से दिखता हैं अरब सागर का सुंदर नजारा
आईफोन यूजर्स- एप्पल आईफोन यूजर्स जो इस गेम को खेलना चाहते हैं उनका फोन iOS 13 या फिर इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता हो और गेम का साइज 1.5 जीबी होगा। iPhone 6s या फिर इसके बाद आए iPhone मॉडल्स में इस गेम को अच्छे से खेला जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- 5000 साल पुराने 'जादुई जार' ने तोड़ दिया Gravity का Rule, टेस्ट में वैज्ञानिकों का भी चकराया सिर
एंड्रॉयड यूजर्स- एंड्रॉयड 6.0 या फिर इससे ऊपर के वर्जन पर काम करता हो। ओएस के अलावा भी कई चीजें हैं जो आपको पता होनी चाहिए, 2 जीबी रैम या इससे अधिक, सीपीयू 64 बिट और गेम का फाइल साइज अलग-अलग डिवाइस के लिए अलग-अलग हो सकता है। एंड्रॉयड के लिए जो जरूरत है उसे देखकर इस बात का संकेत मिलता है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की तरह ये गेम भी अर्फोडेबल स्मार्टफोन्स में भी अच्छे से काम करेगी।