Hindi News

indianarrative

700 सालों बाद रक्षा बंधन पर बन रहा यह दुर्लभ महायोग, भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां

Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन पर 700 सालों के बाद पंच महायोग बन रहे हैं। इस वजह से इस बार का रक्षाबंधन बहुत ही खास माना जा रहा है। दरअसल, 30 अगस्त सावन पूर्णिमा के दिन भद्रा भी रहेगी, जो शुभ नहीं है। वहीं शुक्र, बुध, सूर्य, शनि और गुरु मिलकर पंच महायोग भी बना रहे हैं। इस वजह से इस बार का रक्षाबंधन बेहद ही खास माना जा रहा है। पंच महायोग की वजह से रक्षाबंधन का महत्व काफी बढ़ गया है। इसलिए इस दिन भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करना चाहिए, जिससे अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

रक्षाबंधन मनाने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन के दिन भद्रा के चलते कई लोग 31 अगस्‍त को रक्षाबंधन मनाएंगे। ऐसे लोग जो 30 अगस्‍त को राखी मना रहे हैं वो बहनें अपने भाइयों को रात 9 बजकर 2 मिनट पर भद्रा समाप्त होने के बाद ही राखी बांधें। वहीं जो लोग 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं उनके लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही है। इसके बाद सावन पूर्णिमा समाप्‍त हो जाएगी।

ये भी पढ़े: Raksha Bandhan:कौन है भद्रा, इसमें क्यों नहीं बांधी जाती राखी? शुभ कार्य करने से मच सकता है उथल-पुथल

राखी पर क्या नहीं करें?

-30 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं तो ध्यान रखें की राखी बांधते समय भद्राकाल न रहे। भद्रा के समय राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।

– रक्षाबंधन के दिन भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधना शुभ माना जाता है।

– राखी बांधते समय दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है। भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। वहीं, बहन का मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना शुभ माना जाता है

– रक्षाबंधन के दिन भाई को खंडित और काले रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए।

– वहीं, इस दिन भाइयों को बहनों को गिफ्ट में कोई भी नुकीली चीज, जूते चप्पल या धार वाली चीजें नहीं देनी चाहिए।

– रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन काले रंग का कपड़े न पहनना बेहतर रहेगा।